1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA 2nd ODI : आज भारत के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका, जानिए कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच

IND vs SA 2nd ODI : आज भारत के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका, जानिए कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच

India vs South Africa, 2nd ODI Live Cricket Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क (St George's Park, Gqeberha) में खेला जाना है। इस मैच में भारत के पास सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका होगा, जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका सीरीज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में करो या मरो के मैच कब और कहां देख पाएंगे? इसके बारे में जान लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs South Africa, 2nd ODI Live Cricket Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क (St George’s Park, Gqeberha) में खेला जाना है। इस मैच में भारत के पास सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका होगा, जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका सीरीज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में करो या मरो के मैच कब और कहां देख पाएंगे? इसके बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- IND vs SA 2nd Test : केप टाउन में सिर्फ 4 भारतीय जड़ पाए हैं टेस्ट शतक, टीम नहीं जीती एक भी मैच, आंकड़े चिंताजनक

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में 17 दिसंबर 2023 को खेला गया था। इस मैच में भारत ने 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क (St George’s Park, Gqeberha) में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 4 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे, 19 दिसंबर 2023 शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

गकेबेरहा में भारत का रिकॉर्ड

पढ़ें :- IND vs SA 1st Test: शार्दुल ने समाप्त की डीन एल्गर की पारी, लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 392/7

गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में अब तक कुल 42 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 मैच जीते गए हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 21 मैच जीते गए हैं। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। मेजबान टीम ने इस मैदान पर 35 मैच खेले हैं। वे 21 बार जीते और 13 हारे हैं, जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। वहीं, भारत गकेबेरहा में 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ़ एक मैच में ही सफलता मिल पायी है। ऐसे में भारतीय आगामी मैच में अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...