1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘बिहार में जब बिजली आएगी, तब न FREE होगी…’ UP के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान वायरल

‘बिहार में जब बिजली आएगी, तब न FREE होगी…’ UP के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान वायरल

Mathura: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हाल ही में हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी। जिसे जेडीयू, भाजपा और लोजपा-आर ने राज्य के लिए एक बड़ा फैसला बताया था। वहीं, अब पड़ोसी राज्य यानी यूपी में ऐसी योजना लागू किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा कुछ ऐसा बोल गए, जो अब सुर्खियों में है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Mathura: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हाल ही में हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी। जिसे जेडीयू, भाजपा और लोजपा-आर ने राज्य के लिए एक बड़ा फैसला बताया था। वहीं, अब पड़ोसी राज्य यानी यूपी में ऐसी योजना लागू किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा कुछ ऐसा बोल गए, जो अब सुर्खियों में है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

दरअसल, मथुरा में यूपी के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा से जब पूछा गया कि यूपी में बिहार जैसी फ्री बिजली की योजना का फैसला यूपी में भी होगा? इस मंत्री ने कहा, “बिहार में बिजली मुफ्त है लेकिन यह तभी मुफ्त होगी जब इसकी आपूर्ति की जाएगी… ना बिजली आएगी ना बिल आएगा… मुफ्त हो गई। हम बिजली दे रहे हैं।” अब एके शर्मा के इस बयान यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

इससे पहले भी मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति बिजली नहीं होने की शिकायत कर रहा है। इस दौरान मंत्री शिकायत को नजरअंदाज करते हुए ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए अपनी कार में बैठकर आगे बढ़ गए थे। जिसका वीडियो शेयर करते हुए विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। वीडियो उस समय का है जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...