HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. शुगर के मरीजों को कौन सी ब्रेड खाने होता है फायदेमंद मल्टीग्रेन ब्रेड, गेहूं की रोटी या फिर ब्राउन ब्रेड

शुगर के मरीजों को कौन सी ब्रेड खाने होता है फायदेमंद मल्टीग्रेन ब्रेड, गेहूं की रोटी या फिर ब्राउन ब्रेड

शुगर के मरीजों को अपने खान पान का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। कुछ भी खा लेने की आदत उनकी सेहत पर सीधा असर डाल सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शुगर के मरीजों को अपने खान पान का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। कुछ भी खा लेने की आदत उनकी सेहत पर सीधा असर डाल सकता है। ब्रेकफास्ट में अधिकतर घरों में ब्रेड, ब्राउन ब्रेड या फिर मल्टीग्रेन ब्रेड खाया जाता है। ऐसे में अधिकतर शुगर के मरीजों को कन्फ्यूजन रहता है कि क्या ये ब्रेड उनके लिए नुकसान दायक तो नहीं है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण

शुगर के मरीजों को ब्रेड का सेवन न के बराबर करना चाहिए। कोशिश करें ब्रेड खाने से बचें। एक्सपपर्ट के अनुसार वाइट ब्रेड रिफाइंट आटा या मैदा से बनाई जाती है। शुगर के मरीजों और हेल्थ कॉन्शियस लोगो को इसका सेवन करने से बचना चाहिए।

अगर ब्राउन ब्रेड की बात करें तो जौ माल्ट या गुड़ पा प्रयोग इसे बनाने में किया जाता है। इसलिए शुगर के मरीजों को इसे खाने से बचना चाहिए। अगर बात करें आटे की ब्रेड की तो आटे की ब्रेड बनाने के लिए जिस आटे का इस्तेमाल किया जाता है वो पूरी तरह गेहूं को पीसकर बनाया जाता है।

इस आटे की ब्रेड में सफेद ब्रेड की तुलना फाइबर की मात्रा अधिक होती है। फाइबर होने की वजह से इसे सीमित मात्रा में खाया जा सकता है। रिफाइंड आटे से बनी रोटी की तुलना में इस आटे में चोकर होता है। जो शरीर को पोषण देता है। इस आटे में पाये जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें बहुत अधिक प्रोटीन, विटामिन और फाइबर पाया जाता है जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

वहीं अगर मल्टीग्रेन ब्रेड की बात करें तो कद्दू के बीज या सूरजमुखी के बीज के साथ गेहूं की भूसी, जई और जौ को मिलाया जाता है। ये दोनो सीड्स ब्लड में शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में फायदेमंद है।

पढ़ें :- Benefits of whole green moong dal: डायबिटीज के पेसेट्स के लिए फायदेमंद होती है साबूत हरी मूंग की दाल, खाने से होते हैं ये फायदे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...