1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI से मिले 58 करोड़ में से किसको मिलेगा कितना रुपया? पढ़ें- पूरी डिटेल

BCCI से मिले 58 करोड़ में से किसको मिलेगा कितना रुपया? पढ़ें- पूरी डिटेल

BCCI Cash Prize for Team India: बीसीसीआई ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद भारतीय टीम को 58 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने कहा कि यह वित्तीय पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और पुरुष चयन समिति के सदस्यों को सम्मानित करता है। वहीं, बोर्ड की ओर से घोषित नकद पुरस्कार में से किसको कितना रुपये मिलेगा, यह बात सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट कर दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

BCCI Cash Prize for Team India: बीसीसीआई ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद भारतीय टीम को 58 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने कहा कि यह वित्तीय पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और पुरुष चयन समिति के सदस्यों को सम्मानित करता है। वहीं, बोर्ड की ओर से घोषित नकद पुरस्कार में से किसको कितना रुपये मिलेगा, यह बात सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट कर दी है।

पढ़ें :- U19 Asia Cup : फाइनल में वैभव सूर्यवंशी फेल , तूफानी शुरुआत के बाद गंवाया विकेट, मुश्किल में टीम इंडिया

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी से कहा, ‘बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आईएएनएस से कहा, “2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में से प्रत्येक को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुख्य कोच गौतम गंभीर को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाकी कोच और सहयोगी स्टाफ सदस्यों को 50 लाख रुपये मिलेंगे। बीसीसीआई के बाकी अधिकारियों जैसे मीडिया मैनेजर और संपर्क अधिकारी को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे।” उन्होंने कहा, “मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को 30 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि चयन समिति के अन्य सदस्यों को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे।”

बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, “आईसीसी द्वारा चैंपियन भारतीय टीम को दी जाने वाली पुरस्कार राशि केवल खिलाड़ियों को दी गई है और प्रत्येक खिलाड़ी को 1,43,58,000 रुपये मिल रहे हैं।” बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए कुल 6.9 मिलियन (USD) इनामी राशि की घोषणा की थी, जोकि, पिछले 2017 के एडिशन से 53 प्रतिशत ज्यादा है। जिसमें से विजेता भारतीय टीम ने 2.24 मिलियन (USD) की बड़ी इनामी राशि जीती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...