1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Donald Trump: ये कौन चिल्ला रहा है ? पत्रकार पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

Donald Trump: ये कौन चिल्ला रहा है ? पत्रकार पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप मलेशिया के कुआलालंपुर में चल रहे 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के सवाल पर आगबबूला हो गए। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ मुलाकात के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कई सवालों का जवाब देने से इनकार किया और कुछ सवालों को टालने की कोशिश की।उनका यह व्यवहार मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा विषय बना हुआ है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप मलेशिया के कुआलालंपुर में चल रहे 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के सवाल पर आगबबूला हो गए। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ मुलाकात के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कई सवालों का जवाब देने से इनकार किया और कुछ सवालों को टालने की कोशिश की।  उनका यह व्यवहार मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा विषय बना हुआ है।

पढ़ें :- न्यूयॉर्क जेल से रिहा हुए ड्रग तस्करी के दोषी होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति हर्नांडेज , ट्रंप ने दिया है क्षमादान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार जब सवाल पूछने की कोशिश कर रहा था, ट्रंप ने कहा, “ये कौन चिल्ला रहा है? चिल्लाओ मत.” इसके बाद उन्होंने ब्राजील के बारे में बातें की और राष्ट्रपति लूला की तारीफ करने लगे। वहीं एक महिला पत्रकार के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “फिर से आप, प्लीज नहीं.” इसके अलावा उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में यह भी कहा कि आज के सवाल उबाऊ हैं और इस समय जवाब देना उपयुक्त नहीं । ट्रंप का यह रवैया यह संकेत देता है कि वे केवल चुने हुए सवालों का जवाब देने में ही रुचि रखते थे।

ब्राजील के राष्ट्रपति का रुख

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने भी पत्रकारों के सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनके पास ज्यादा समय नहीं है और पत्रकारों से लंबी बातचीत करके समय बर्बाद नहीं करना चाहते।  उनका कहना था कि बैठक के नतीजे बाद में सामने आएंगे।  लूला का इस अंदाज से साफ जाहिर हो रहा है कि वे भी प्रेस के सवालों को प्राथमिकता नहीं दे रहे थे और उन्हें अपनी निर्धारित बातचीत पूरी करने में अधिक रुचि थी।

ट्रंप के रवैये पर प्रतिक्रियाएँ

पढ़ें :- भड़के ट्रंप का बड़ा ऐलान- साउथ अफ्रीका को 2026 G20 समिट का नहीं मिलेगा इनविटेशन... सब्सिडी भी रोकी

ट्रंप के इस व्यवहार ने सोशल मीडिया और आम जनता में विरोध और आलोचना को जन्म दिया।  कुछ लोगों ने इसे मिसोजिनिस्ट यानी स्त्री-द्वेषी रवैये के रूप में देखा, क्यूंकी उन्होने महिला पत्रकारों के सवाल का जवाब देने से साफ इनकार कर  दिया। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कई यूजर्स ने लिखा कि पत्रकारों को उनके अपमानजनक और असंतोषजनक जवाब सहना पड़ा, जो बिल्कुल उचित नहीं था. कई लोगों ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों के सवालों का सम्मान होना चाहिए, लेकिन ट्रंप के इस रवैये ने इसे नजरअंदाज किया। बता दें ट्रंप के इस बीहेव के कारण लोग आक्रोशित नज़र आ रह हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...