HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बूथ जीतो,चुनाव जीतो…लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को बीजेपी का नया प्लान

बूथ जीतो,चुनाव जीतो…लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को बीजेपी का नया प्लान

बूथ जीतो,चुनाव जीतो... लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को बीजेपी का नया प्लान

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज। उत्तर प्रदेश में 80 सीटें जीतने का लक्ष्य तय करने वाली बीजेपी बूथ मैनेजमेंट पर खासा ध्यान दे रही है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन जिले मे किसी न किसी बडे नेता का कार्यक्रम निश्चित कर रहा है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

सोमवार को पनियरा विधान सभा के परतावल नगर मे बूथ अध्यक्षो के सम्मेलन मे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सम्मिलित हुए।

उन्होने बूथ अध्यक्षो को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अथवा बूथ अध्यक्ष कोई साधारण कार्यकर्ता नहीं, बल्कि आने वाले समय का बड़ा नेता है, वह कल का प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री है। इस चुनाव में हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता खुद को किसी का गुलाम ना समझे वह अपने आप को नेता समझे और किसी व्यक्ति के लिए नहीं राष्ट्र के लिए देश हित में कार्य करें।

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओ के दम पर आज हमारा दल विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हमे हर बूथ जितना होगा।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बूथ अध्यक्षो को भाजपा की नीतियो व जनहित मे चल रही योजनाओ के सम्बन्ध मे ग्रामीणो को बताकर अबकी बार 400 पार का नारा सफल बनाने के लिए घर घर जाकर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील करने की बात कही ।उन्होने कहा कि विकसित भारत का संकल्प बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। हमे न सिर्फ अपना बूथ जितना है बल्की हर बूथ पर मत प्रतिशत भी बढाना है।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

सम्मेलन मे भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, लोकसभा प्रभारी छठ्ठे लाल निगम, लोकसभा संयोजक अरुण शुक्ल, जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, अंगद गुप्ता, उमेश गुप्ता, रुपेश शर्मा, जयहिंद ,शेषनाथ सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, डीपी उपाध्याय, आनंद शंकर बर्मा, बेद प्रकाश शुक्ल, उमेश जायसवाल, सतीश मद्धेशिया, निर्भय सिंह, हरिशंकर सिंह सहित तमाम बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर अध्यक्ष मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...