HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Windows PC : एलन मस्क को पसंद नहीं आया विंडोज का यह फीचर, सत्या नडेला को सीधे किया मैसेज

Windows PC : एलन मस्क को पसंद नहीं आया विंडोज का यह फीचर, सत्या नडेला को सीधे किया मैसेज

अगर कोई प्रोडक्ट खराब होता है तो कस्टमर केयर से शिकायत करते हैं, लेकिन जब बात इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गजों की होती है तो प्रोडक्ट की शिकायत का तरीका बदल जाता है। एलन मस्क (Elon Musk)  ने अपने खराब विंडोज कंप्यूटर (Windows PC) की शिकायत माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) से की है। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क (Elon Musk)  ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अगर कोई प्रोडक्ट खराब होता है तो कस्टमर केयर (Customer Care) से शिकायत करते हैं, लेकिन जब बात इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गजों की होती है तो प्रोडक्ट की शिकायत का तरीका बदल जाता है। एलन मस्क (Elon Musk)  ने अपने खराब विंडोज कंप्यूटर (Windows PC) की शिकायत माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) से की है। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क (Elon Musk)  ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

पढ़ें :- Elon Musk ने Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी लॉन्च की, बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग, स्मार्टफोन सैटेलाइट से सीधे होगा कनेक्ट

एलन मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क (Elon Musk)  ने कहा कि अभी-अभी एक नया पीसी लैपटॉप खरीदा है और जब तक मैं एक Microsoft खाता नहीं बना लेता, यह मुझे इसका उपयोग करने नहीं देगा, जिसका अर्थ यह भी है कि उनके AI को मेरे कंप्यूटर तक पहुंच प्रदान करना! ये तो गड़बड़ है। पहले साइन इन करने या Microsoft खाता बनाने से बचने का विकल्प हुआ करता था। क्या आप भी ये देख रहे हैं?’

लोगों ने दिए सुझाव

कई लोगों ने एलन मस्क (Elon Musk) को बिना अकाउंट बनाए विंडोज पीसी (Windows PC) को इस्तेमाल के तरीके भी बताए हैं जिनमें एक shift + f10, टाइप OOBE\BYPASSNRO भी शामिल है। इस पर एलन मस्क (Elon Musk)  ने कहा कि यह भी काम नहीं कर रहा है। एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने एक अन्य रिप्लाई में कहा कि उन्होंने सत्या नडेला (Satya Nadella)को मैसेज किया है।

पढ़ें :- Video : AI ने टेक्नोलॉजी पर हावी होने की जंग को शानदार तरीके से दर्शाया,एंटरटेनमेंट का नया तरीका दुनिया में मचा सकता है तहलका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...