अगर कोई प्रोडक्ट खराब होता है तो कस्टमर केयर से शिकायत करते हैं, लेकिन जब बात इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गजों की होती है तो प्रोडक्ट की शिकायत का तरीका बदल जाता है। एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने खराब विंडोज कंप्यूटर (Windows PC) की शिकायत माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) से की है। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
नई दिल्ली। अगर कोई प्रोडक्ट खराब होता है तो कस्टमर केयर (Customer Care) से शिकायत करते हैं, लेकिन जब बात इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गजों की होती है तो प्रोडक्ट की शिकायत का तरीका बदल जाता है। एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने खराब विंडोज कंप्यूटर (Windows PC) की शिकायत माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) से की है। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
एलन मस्क ने क्या कहा?
एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि अभी-अभी एक नया पीसी लैपटॉप खरीदा है और जब तक मैं एक Microsoft खाता नहीं बना लेता, यह मुझे इसका उपयोग करने नहीं देगा, जिसका अर्थ यह भी है कि उनके AI को मेरे कंप्यूटर तक पहुंच प्रदान करना! ये तो गड़बड़ है। पहले साइन इन करने या Microsoft खाता बनाने से बचने का विकल्प हुआ करता था। क्या आप भी ये देख रहे हैं?’
Just bought a new PC laptop and it won’t let me use it unless I create a Microsoft account, which also means giving their AI access to my computer! This is messed up.
There used to be an option to skip signing into or creating a Microsoft account.
पढ़ें :- भारत में X बना नंबर-1 न्यूज एप, एलन मस्क ने किया कंफर्म
Are you seeing this too?
— Elon Musk (@elonmusk) February 25, 2024
लोगों ने दिए सुझाव
कई लोगों ने एलन मस्क (Elon Musk) को बिना अकाउंट बनाए विंडोज पीसी (Windows PC) को इस्तेमाल के तरीके भी बताए हैं जिनमें एक shift + f10, टाइप OOBE\BYPASSNRO भी शामिल है। इस पर एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि यह भी काम नहीं कर रहा है। एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने एक अन्य रिप्लाई में कहा कि उन्होंने सत्या नडेला (Satya Nadella)को मैसेज किया है।