1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट कोहली की वापसी दूसरे वनडे में बदल देगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, इन प्लेयर्स की जगह खतरे में

विराट कोहली की वापसी दूसरे वनडे में बदल देगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, इन प्लेयर्स की जगह खतरे में

India vs England 2nd ODI Playing-XI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। गुरुवार को खेले गए इस मैच मेंहर्षित राणा, रविंद्र जड़ेजा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs England 2nd ODI Playing-XI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। गुरुवार को खेले गए इस मैच मेंहर्षित राणा, रविंद्र जड़ेजा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में सूजन के कारण पहल वनडे नहीं खेल पाये थे। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कोहली की चोट के बारे में जानकारी दी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कोहली कटक में खेले जाने वाले सीरीज के अगले मैच में उपलब्ध रहेंगे। उनकी चोट गंभीर नहीं है। ऐसे में कोहली की वापसी के बाद टीम में बड़े बदलाव की संभावना है।

टीम का कौन-सा खिलाड़ी होगा बाहर?

अगर दूसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी होती है तो वह निश्चित तौर पर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उनकी गैर-मौजूदगी में शुबमन गिल ने पहले वनडे में इस पोजीशन पर खेलते हुए पारी को संभाला था। गिल ने 87 रनों की मैच जिताऊ पारी भी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। यानी उनकी टीम में जगह को कोई खतरा नहीं है। वहीं, श्रेयस अय्यर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 59 रन बनाकर टीम पर से प्रेशर को हटाने का काम किया था। उनकी जगह को भी खतरा नहीं है।

दूसरी तरफ, यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू मैच को यादगार नहीं बना सके। वह 22 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद उन्हें अगले मैच में मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि जायसवाल को बैक ओपनर के रूप में स्क्वाड में जगह दी गयी थी। वहीं, कोहली की वापसी के बाद रोहित शर्मा और शुबमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दूसरे वनडे में कोहली तीसरे और श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

कटक में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल होंगे या ऋषभ पंत, ये भी बड़ा सवाल है। कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पंत को आजमा सकते हैं। हालांकि, राहुल ने साल 2023 से लेकर अब तक वनडे में कई बार खुद को साबित किया है। इसके अलावा, वनडे में राहुल के आंकड़े पंत से कई ज्यादा बेहतर हैं। ऐसे में उनकी जगह पर बहुत कम खतरा है। ऑलराउंडर्स के रूप में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी दूसरे वनडे में नजर आ सकती है।

गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो दूसरे वनडे में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, जबकि हर्षित राणा को बाहर जाना पड़ सकता है। वहीं, इंजरी के बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव को कप्तान दूसरे वनडे में भी आजमाना चाहेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग- XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...