HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: महिला ने खुद पर कराया था एसिड अटैक, बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए रची थी ये साजिश

Video: महिला ने खुद पर कराया था एसिड अटैक, बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए रची थी ये साजिश

गाजियाबाद में नंदग्राम पुलिस ने बुधवार को नंदग्राम पुलिस ने एसिड अटैक घटना का खुलासा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने अपने पति और प्रेमी की पकत्नी को फंसाने के लिए खुद पर एसिड अटैक कराया था। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पूरा प्लान बनाया था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गाजियाबाद में  बुधवार को नंदग्राम पुलिस ने एसिड अटैक घटना का खुलासा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने अपने पति और प्रेमी की पत्नी को फंसाने के लिए खुद पर एसिड अटैक कराया था। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पूरा प्लान बनाया था।

पढ़ें :- Viral video: गाजियाबाद में थूक लगाकर नान बनाते हुए शख्स का वीडियो वायरल

प्लान के तहत कैब चालक से खुद पर एसिड अटैक कराया था। पुलिस का कहना है कि महिला उसके प्रेमी और कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने मीडिया को बचाया कि राजनगर एक्टेंशन स्थित मिगसन सोसाइटीमें रहनेवाली प्रियंका शर्मा एक कंपनी में हाईप्रोफाइल जॉब करती हैं।

पढ़ें :- UP By-Election 2024 : BSP ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मायावती और सतीशचंद्र मिश्रा समेत ये 40 नाम हैं शामिल

साल 2018 में अर्पित कौशिक से लव मैरिज की थी।शादी के दोसाल में ही दोनो में झगड़ा और विवाद रहने लगा। इसके बाद प्रिय्ंका पति से अलग मिगसन सोसाइटी में रहने लगी थी। डीसीपी सिटी ने बताया कि 21 अगस्त को प्रियंकाने खुद पर एसिड अटैक के संबंध में नंदग्राम थाने में मामला दर्ज कराया था।

इसमें उसने अपने पति अर्पित कौशिक और पुलक्तित्यागी की पत्नी और जीजा को आरोपी बनाया था। उसका कहना था कि वह अपनी सोसाइटी से रैपिडो बाइक पर बैठकर निकली खी। कुछ दूर जाते ही पीछे से आये एक शख्स ने उस पर ेसिड अटैक फेंक दिया। इस हमले में वह झुलस गई।सूचना पाकर पहुंचे पुलकित त्यागी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...