HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. World’s best airports : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की जारी हुई ताज़ा सूची , जानें किस एयरपोर्ट पर आते हैं सबसे ज्यादा यात्री

World’s best airports : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की जारी हुई ताज़ा सूची , जानें किस एयरपोर्ट पर आते हैं सबसे ज्यादा यात्री

ब्रिटिश कंसल्टेंसी फर्म स्काईट्रैक्स ने 2024 के दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की सूची जारी की है। 12 बार दुनिया का शीर्ष हवाईअड्डा रहे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे को पछाड़कर कतर का हमाद हवाईअड्डा (दोहा) शीर्ष पर पहुंच गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

World’s best airports : ब्रिटिश कंसल्टेंसी फर्म स्काईट्रैक्स ने 2024 के दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की सूची जारी की है। 12 बार दुनिया का शीर्ष हवाईअड्डा रहे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे को पछाड़कर कतर का हमाद हवाईअड्डा (दोहा) शीर्ष पर पहुंच गया है। सिंगापुर का चांगी हवाईअड्डा दूसरे, सिओल (दक्षिण कोरिया) का हवाईअड्डा तीसरे और टोक्यो (जापान) का हवाईअड्डा चौथे स्थान पर है।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

जबकि टोक्यो के हानेडा और नरीता ने सूची में चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया। इस सूची में हांगकांग हवाईअड्डा अलग रहा जो 22 पायदान ऊपर 11वें स्थान पर है जबकि अमेरिकी हवाईअड्डे शीर्ष पर कहीं भी नजर नहीं आए। अमेरिका में सर्वोच्च रैंक वाला सिएटल-टैकोमा भी छह स्थान फिसलकर 24वें स्थान पर आ गया है।

बता दें, इसमें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) को भी बिजी एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...