1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3.  World Second Largest Diamond : बोत्सवाना में मिला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 2492 कैरेट का हीरा

 World Second Largest Diamond : बोत्सवाना में मिला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 2492 कैरेट का हीरा

बोत्सवाना में कनाडाई फर्म लुकारा डायमंड के स्वामित्व वाली खदान में एक सदी से भी ज़्यादा समय में सबसे बड़ा हीरा मिला ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 World Second Largest Diamond : बोत्सवाना में कनाडाई फर्म लुकारा डायमंड के स्वामित्व वाली खदान में एक सदी से भी ज़्यादा समय में सबसे बड़ा हीरा मिला । बोत्सवाना सरकार ने कहा कि 2,492 कैरेट का यह विशाल हीरा 1905 में दक्षिण अफ़्रीका में मिले 3,106 कैरेट के कलिनन हीरे के बाद सबसे बड़ी खोज है। इस हीरे का नाम अभी तक नहीं रखा गया है।

पढ़ें :- Wimbledon 2025 Prize Money: विंबलडन के चैंपियन सिनर और रनर-अप अल्काराज़ पर पैसों की हुई बरसात; जानिए कितनी मिली प्राइज मनी

एक्स-रे तकनीक 
कनाडा की खनन कंपनी लुकारा डायमंड कॉर्प (Mining Company Lucara Diamond Corp.) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने पश्चिमी बोत्सवाना में अपनी कारोवे खदान( Karowe mine in Botswana) से ‘असाधारण’ हीरा पाया गया है। लुकारा ने बताया कि यह ‘उच्च गुणवत्ता वाला’ हीरा है और इसे एक्स-रे तकनीक की मदद से खोजा गया। वजन के लिहाज से यह गत 100 से अधिक वर्षों में पाया गया सबसे बड़ा हीरा है, तथा 1905 में दक्षिण अफ्रीका में खोजे गए कलिनन हीरे के बाद यह खदान से निकाला गया दूसरा सबसे बड़ा हीरा है। कलिनन हीरा 3,106 कैरेट का था और इसे कई टुकड़ें कर तराशा गया जिनमें से कुछ ब्रिटिश शाही आभूषणों(British royal jewellery) का हिस्सा हैं।

कंपनी ने हीरे की गुणवत्ता या उसके मूल्य के बारे में कोई विवरण नहीं दिया। हालांकि, फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार , लुकारा के करीबी लोगों ने अनुमान लगाया है कि इस पत्थर की कीमत 40 मिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...