1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC 2025-27 Standings: भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा इंग्लैंड; देखें- ताजा अपडेट

WTC 2025-27 Standings: भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा इंग्लैंड; देखें- ताजा अपडेट

WTC 2025-27 Standings: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। टीम ने इस चक्र में अपने अभियान की शुरुआत लीड्स टेस्ट से की है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

WTC 2025-27 Standings: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। टीम ने इस चक्र में अपने अभियान की शुरुआत लीड्स टेस्ट से की है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

दरअसल, लीड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 371 रनों का लक्ष्य रखा था और मेजबान को मैच के आखिरी दिन 350 रन बनाने थे। लेकिन, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शनादर खेल दिखाते हुए इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर अपनी टीम को मौजूदा चक्र में पहली जीत दिलाई है। भारत के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड की टीम 12 पॉइंट्स और 100 जीत प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गयी है।

इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ इस चक्र का पहला मैच ड्रॉ करवाया था। बांग्लादेश 4 पॉइंट्स और 33 जीत प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। इसके बाद तीसरे पायदान पर श्रीलंका है, जिसके पास बांग्लादेश जितने ही पॉइंट्स और जीत प्रतिशत अंक हैं। वहीं, भारत चौथे पायदान पर है, जिसका अभी तक खाता भी नहीं खुला है। बाकी अन्य देशों ने अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...