HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi cabinet meeting: कैबिनेट बैठक में इन 15 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, पीजीआई कर्मचारियों को भी मिला बड़ा तोहफा

Yogi cabinet meeting: कैबिनेट बैठक में इन 15 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, पीजीआई कर्मचारियों को भी मिला बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट में 16 प्रस्ताव आये थे, जिसमें 15 पास हुए और एक स्थगित किया गया है। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज व अन्य शासकीय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में 10 हजार पदों पर भर्ती होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Yogi cabinet meeting:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट में 16 प्रस्ताव आये थे, जिसमें 15 पास हुए और एक स्थगित किया गया है। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज व अन्य शासकीय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में 10 हजार पदों पर भर्ती होगी।

पढ़ें :- 'मुझे स्मृति ईरानी पर तरस आती है क्योंकि वो अब राहुल के पीए से हारने वाली हैं,' संजय राउत ने कसा तंज

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक बेड पर कर्मचारियों की संख्या निर्धारित किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। वहीं, इस कैबिनेट बैठक में पीजीआई कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार भत्ते देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्ताव के बारे में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताते हुए कहा कि 62 जिलों में 2100 नलकूप लगाएं जाएंगे। सीमांत और लघु किसानों को लाभ होगा।

एक नलकूप 50 हेक्टेयर खेत की सिंचाई कर सकेगा। इसके साथ ही इससे एक लाख पांच हजार कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने खराब मानसून को देखते हुए कोरिया (सरसों की प्रजाति) के मिनी पैकेट वितरित करने का फ़ैसला किया है।

 

पढ़ें :- 'आरक्षण में से रत्तीभर भी मैं धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने दूंगा,' पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...