1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Government’s Big Initiative : अब यूपी बोर्ड के हर स्कूल में बनेंगी स्मार्ट क्लास, बिजली में होंगे आत्मनिर्भर

Yogi Government’s Big Initiative : अब यूपी बोर्ड के हर स्कूल में बनेंगी स्मार्ट क्लास, बिजली में होंगे आत्मनिर्भर

उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय (Government Secondary School) के विद्यार्थियों को अब गर्मी में पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। योगी सरकार (Yogi Government) बड़ी पहल (Big Initiative) करते हुए समग्र शिक्षा माध्यमिक (Samagra Shiksha Secondary) के तहत विभाग स्कूलों में सोलर पैनल लगवा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय (Government Secondary School) के विद्यार्थियों को अब गर्मी में पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। योगी सरकार (Yogi Government) बड़ी पहल (Big Initiative) करते हुए समग्र शिक्षा माध्यमिक (Samagra Shiksha Secondary) के तहत विभाग स्कूलों में सोलर पैनल लगवा रहा है। हर विद्यालय में पांच केवीए का एक प्लांट लगाया जाएगा। वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय (Government Secondary School) में केमेस्ट्री और बायोलॉजी की लैब (Chemistry and Biology Lab) भी बन रही है। ऐसे में जब नए सत्र 2023-24 (New Session 2023-24) में स्कूल शुरू होंगे तो विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

पढ़ें :- UP IPS Transfer : योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें किसको कहां मिली तैनाती?

प्रदेश में नौवीं से 12वीं तक के 2359 राजकीय माध्यमिक विद्यालय (Government Secondary School)  हैं। पहले चरण में 1060 विद्यालयों में सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अब तक 638 विद्यालयों में पैनल गए हैं और 420 में लगने हैं। नेडा के माध्यम से इन विद्यालयों में पांच केवीए का प्लांट लगवाया जा रहा है। नए सत्र तक इन विद्यालयों में यह प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है। इससे राजकीय माध्यमिक विद्यालय (Government Secondary School) बिजली के मामले में आत्मनिर्भर भी होंगे।

दूसरी तरफ राजकीय माध्यमिक विद्यालय (Government Secondary School)  के बच्चों को प्रैक्टिकल की बेहतर सुविधा देने के लिए भी काम चल रहा है। अब तक 125 विद्यालयों में केमेस्ट्री और बायो की लैब (Chemistry and Biology Lab)  बन गई हैं। जबकि कुल 217 में इनका निर्माण होना है। ताकि नए सत्र में इनका प्रयोग शुरू हो सके।

हर स्कूल में बनेंगी स्मार्ट क्लास
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक डॉ. महेंद्र देव (Director of Secondary Education Dr. Mahendra Dev) ने कहा कि स्कूलों में नए कक्षों का निर्माण हो गया है। अब इनको स्मार्ट क्लास रूम (Smart Classes Room) के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि राजकीय माध्यमिक विद्यालय (Government Secondary School)  के विद्यार्थी भी अत्याधुनिक माध्यमों से अपनी पढ़ाई कर सकें। उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म की काफी सुविधाएं देने की तैयारी और काम चल रहा है। हमारे राजकीय माध्यमिक विद्यालय (Government Secondary School) के विद्यार्थियों को नए सत्र में अपने स्कूलों की बदली हुई तस्वीर दिखेगी। बचे हुए काम को भी जल्द से जल्द पूरा कराएंगे।

पढ़ें :- UP Employees DA Hike : होली से पहले यूपी के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत डीए में बढ़ोत्तरी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...