HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेटियों को योगी सरकार की सौगात, शादी में बढ़ेगा सरकारी शगुन

बेटियों को योगी सरकार की सौगात, शादी में बढ़ेगा सरकारी शगुन

योगी सरकार 2.0 में प्रदेश के करोड़ो मजदूरों की बेटियों को सौगात देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार शादी में मिलने वाले सरकारी अनुदान को बढ़ा सकती है। 

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार 2.0 में प्रदेश के करोड़ो मजदूरों की बेटियों को सौगात देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार शादी में मिलने वाले सरकारी अनुदान को बढ़ा सकती है। सामूहिक विवाह में होने वाली शादियों में यह राशि इससे अधिक होगी।

पढ़ें :- LS 5th Phase Voting: पांचवें चरण में 49 सीटों पर मतदान जारी, जानें 9 बजे तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

इस योजना का लाभ श्रम विभाग के तहत संचालित भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत 1.43 करोड़ श्रमिकों के परिवारों को मिलेगा। श्रम विभाग ने इसे 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है। योगी सरकार के चुनावी वायदे के अनुरूप अब श्रमिकों की बेटी की शादी में दिए जाने वाले इस शगुन को बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

इसे बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। ऐसे में एकल विवाह की राशि 55 हजार से बढ़कर एक लाख रुपये हो जाएगी। जबकि सामूहिक विवाह में एक लाख रुपये के अलावा 10 हजार रुपये पोशाक के लिए और सात हजार अन्य व्यवस्थाओं के लिए हो सकते हैं। ऐसे में यह राशि 01 लाख 17 हजार रुपये हो जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...