सर्दियों में होंठ से लेकर हाथ पैर और चेहरा ड्राई हो जाता है। जिसकी वजह से रुखी सूखी स्किन बेजान नजर आने लगती है साथ में फटने लगती है। ऐसे में अधिकतर लोग पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करना पसंद करते है। पेट्रोलियम जैली काफी हैवी और चिपचिपी होती है। आज हम आपको वैसलीन पेट्रोलियम जेली के तरीके बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकते है।
सर्दियों में होंठ से लेकर हाथ पैर और चेहरा ड्राई हो जाता है। जिसकी वजह से रुखी सूखी स्किन बेजान नजर आने लगती है साथ में फटने लगती है। ऐसे में अधिकतर लोग पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करना पसंद करते है। पेट्रोलियम जैली काफी हैवी और चिपचिपी होती है। आज हम आपको वैसलीन पेट्रोलियम जेली के तरीके बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकते है।
ठंड के मौसम में कोहनी, हाथ की उंगलियों के नकल्स काफी रुखे और बेजान, काले दिखने लगते है। इन रुखे, बेजान स्किन पर स्किन केयर डीआईवाई इस्तेमाल कर रही है तो साथ में वैसलीन की एक परत लगा दें।इससे आपका स्किन केयर अधिक देर तक कोहनी और अफेक्टेड एरिया को मॉइस्चराइज करता है और ड्राईनेस कम होती है।
इसके अलावा आंखे के आस पास की स्किन पर ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते। ऐसे में फाइन लाइंस और रिंकल नजर आने लगते है। रात में सोने से पहले आंखों के आस पास वैसलीन की एक परत लगा कर सो जाएं। सुबह उठकर साफ कर लें। ये आंखों के पास की स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट करने में मदद करती है।
अगर घर में शू पॉलिश खत्म हो गई हो और आपको अचानक मीटिंग के लिए निकलना हो तो आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा करने से जूते में चमक आ जाएगी।
कई लोगो को नये जूते और सैंडल पहनने पर छाले हो जाते है या फिर स्किन छील जाती है तो आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते है। नये जूते और सैंडल पहनने से पहले पैरों में वैसलीन लगा कर पहने। छाले नही निकलेंगे और न ही छिलेगा। वहीं कुछ लोगो को आर्टीफिशियल ज्वैलरी पहनने पर स्किन पर रैशेज हो जाते है। हो ज्लैवरी पहनने से पहले वैसलीन लगा सकते है।
इसके अलावा अगर जांघो में रैशेज हो जाते है।तो वैसलीन लगाने से रैशेज में आराम मिलेगी। अगर कलर लगाने के बाद बालों के अलावा माथे और हाथों में दाग पड़ जाता है तो उसे छुड़ाने के लिए आप वैसलीन की मदद ले सकते है। इसके लिए कलर लगाने से पहले माथे और हाथों पर वैसलीन लगा लें।