HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Trendy scarf for winter: सर्दियों में भी दिखेंगी आप स्टाइलिश और फैशनेबल, बस अपनी वार्डरोब में शामिल करें ये Trendy scarf

Trendy scarf for winter: सर्दियों में भी दिखेंगी आप स्टाइलिश और फैशनेबल, बस अपनी वार्डरोब में शामिल करें ये Trendy scarf

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए स्वेटर,जैकेट और पता नहीं क्या क्या पहनना होता है। स्टाइलिश दिखने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ जाती है। स्कूल कॉलेज गोईंग हो या फिर ऑफिस जाने वाले लोग खुद को स्टाइलिश और फैशनेबल कैसे दिखाएं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए स्वेटर,जैकेट और पता नहीं क्या क्या पहनना होता है। स्टाइलिश दिखने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ जाती है। स्कूल कॉलेज गोईंग हो या फिर ऑफिस जाने वाले लोग खुद को स्टाइलिश और फैशनेबल कैसे दिखाएं। अब ठंड से बचा जाए या स्टाइलिश दिखा जाए तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करके आपकी काफी हद तक मदद मिल सकती है।

पढ़ें :- Office makeup: देर हो रही है तो बस दस मिनट में रेडी होना है तो ऐसे फटाफट करें ऑफिस मेकअप

हालांकि, ठंड के मौसम में हुडी या स्वेटशर्ट हैं जिन्हें कैरी करके आप स्टाइलिश दिख सकते हैं, लेकिन अगर आप विंटर में अपने स्टाइल को लेकर थोड़ा परेशान हैं तो ठंड के सीजन में स्कार्फ को आउटफिट का हिस्सा बनाएं। आजकल मार्केट में बेहद ट्रेंडी स्कार्फ आ गए हैं।
आप विंटर कलेक्शन में प्रिंटेड स्कार्फ को शामिल कर सकती हैं। ये हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। ठंड से बचाने के साथ-साथ ये आपको स्टाइल स्टेटमेंट में भी आगे रखेंगे। बजट में खरीदने के लिए आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

कई बार हम बहुत ही सिंपल सादा सा आउटफिट पहन लेते हैं, जो दिखने में अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में आप प्लेन स्कार्फ को कैरी करें। इससे लुक काफी स्टाइलिश दिखेगा। प्लेन स्कार्फ के लिए लाइट ग्रे या क्रीम कलर जैसे स्कार्फ को चुन सकती हैं।

चेकबॉक्स वाली शर्ट ही नहीं बल्कि स्कार्फ भी काफी खूबसूरत दिखते हैं। ये हर तरह के कपड़े पर अच्छे लगते हैं। आप रेड, ब्लू, ग्रे या लाइट येलो चेक वाले स्कार्फ को आउटफिट का हिस्सा बनाएं। सिंपल लुक को भी ऐसे स्कार्फ उभारने का काम करते हैं।

फ्लफी स्कार्फ दिखने में बहुत ही सुंदर होते हैं। यह थोड़े से पफ में उठे उठे होते हैं, जो दिखने में आकर्षित लगते हैं। लड़कियां इस तरह के स्कार्फ को काफी पसंद करती हैं। इससे ठंडी हवा पास नहीं हो पाती है। इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद करने हैं। स्टाइल इन्हैंस करने के लिए आप फ्लफी स्कार्फ को कैरी कर सकती हैं।

पढ़ें :- Stylish suit design: पार्टी में जाना है तो इस तरह के डिजाइन के सूट से दिखें दूसरो से अलग और स्टाइलिश

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...