1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान साझा करने के आरोप में गिरफ्तार Youtuber ‘ज्योति जासूस’ की पढ़ें क्राइम कुंडली

भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान साझा करने के आरोप में गिरफ्तार Youtuber ‘ज्योति जासूस’ की पढ़ें क्राइम कुंडली

हरियाणा की मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​(Haryana's famous travel YouTuber Jyoti Malhotra) को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई द‍िल्‍ली। हरियाणा की मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​(Haryana’s famous travel YouTuber Jyoti Malhotra) को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति ‘ट्रैवल विद जो’ (Travel with Joe) नाम से यूट्यूब चैनल (YouTube channel) चलाती है। उसे न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। ज्‍योत‍ि पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (OSA) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुल‍िस के अनुसार ज्‍योत‍ि को कोर्ट में पेश क‍िया गया और उसके बाद उन्‍हें 5 द‍िनों के ल‍िए पुल‍िस र‍िमांड पर रखा गया है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

16 मई को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन (Civil Lines Police Station) में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। ज्योति मल्होत्रा ​​ (Jyoti Malhotra) कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan Embassy) के एक दागी कर्मचारी के संपर्क में थीं, जिसे जासूसी में संलिप्त पाए जाने के बाद 13 मई को भारत से निष्कासित कर दिया गया था। शनिवार को उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट (Judicial Magistrate) की अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस को पांच दिन की रिमांड मिली है। अब उसे 22 मई को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों को ज्‍योति मल्‍होत्रा (Jyoti Malhotra) के लैपटॉप और मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं। सोशल मीडिया पर ज्‍योति मल्‍होत्रा (Jyoti Malhotra) एक लोकप्रिय नाम है और उसके लाखों फॉलोअर्स हैं।

पाकिस्तान एंबेसी (Pakistan Embassy) में काम करने वाला एक मास्टरमाइंड और 6 जासूस… पैसे और लड़कियों का लालच। इस तरह पाकिस्तान से भारत की खुफिया जानकारी लेने का जाल बुना गया। पहलगाम हमले के बाद इस सिंडिकेट के बारे में पता चला। इसके बाद एक-एक कर 6 जासूस पंजाब और हरियाणा से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। भारत की संवेदनशील जानकारियां साझा करने के आरोप में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान एंबेसी (Pakistan Embassy) में काम करने वाला एक मास्टरमाइंड और 6 जासूस… पैसे और लड़कियों का लालच। इस तरह पाकिस्तान से भारत की खुफिया जानकारी लेने का जाल बुना गया। पहलगाम हमले के बाद इस सिंडिकेट के बारे में पता चला। इसके बाद एक-एक कर 6 जासूस पंजाब और हरियाणा से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। भारत की संवेदनशील जानकारियां साझा करने के आरोप में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है।

ज्योति रानी मल्होत्रा (Jyoti Rani Malhotra) 24 मार्च 2024 को दिल्ली में पाकिस्तान एंबेसी (Pakistan Embassy) गई थी। उसे स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। यहां एंबेसी अधिकारी दानिश से उसका याराना है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

पढ़ें :- AI-powered capsule : AI-पावर्ड कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच ; चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिया बड़ा कमाल

जासूसी केस के प्रमुख बिंदु

तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया।

पाकिस्तान उच्चायोग भी गई।

पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात की।

अधिकारियों के जरिए ISI के संपर्क में आई।

पढ़ें :- सीएम योगी ने लघु व सीमांत किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब महज छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन

ISI एजेंट अली और शाहिद से मुलाकात की।

शाहिद का नंबर जट्ट रंधावा नाम से सेव किया।

ISI एजेंट के काफी करीब थी।

ISI एजेंट के साथ कुछ देशों की यात्रा भी की।

भारत विरोधी जानकारी पाकिस्तान को भेजी।

पाक उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में थी।

पढ़ें :- Video Viral : सड़क पर अश्लील हरकतें करते नजर आए प्रेमी युगल, यूजर्स बोले-ऑटो को OYO समझ लिया है?

दानिश ने ही ज्योति को पाकिस्तान का वीजा दिलाया।

दानिश वीजा-पैसे के बहाने जाल में फंसा रहा था।

दानिश से मुलाकात और फिर पाकिस्तान की यात्रा।

पंजाब और हरियाणा से पकड़े गए 6 जासूसों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने अलग अलग तरीके से अपने जाल में फंसाया। सूत्रों के मुताबिक हिसार की रहने वाली ज्योति “ट्रैवल विद-जो” के नाम से यू ट्यूब पर चैनल चलाती है। 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी। उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाईल नंबर ले लिया था। फिर अहसान बाते करने लगी। 2023 के बाद उसने दो और बार पाकिस्तान की यात्रा की। जहां अहसान-उर-रहीम के कहने पर अहसान के जानकार अली अहवान से मिली थी। अली अहवान ने उसके रूकने और घूमने फिरने का इंतजाम किया।

खुफिया जानकारियां शेयर करती रही

पाकिस्तान में अली अहवान ने पाकिस्तानी सिक्यूरिटी और इटैलीजैन्स के अधिकारियो से मुलाकात करवाई। वहीं, वो शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली। ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर जट्ट रंधावा नाम से सेव किया, फिर ज्योति वटस्अप, स्नैप चैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सभी से लगातार सम्पर्क में रही और खुफिया जानकारियां शेयर करती रही। ये इसलिए भी अहम है, क्योंकि हिसार में कई सैन्य ठिकाने और एयर स्ट्रिप है।

हवाला के खेल में भी रही शामिल

पढ़ें :- VB-G RAM G : विकसित भारत-जी राम जी विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

इसके अलावा जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, उनमें 32 साल की गजाला शामिल है, जो दानिश के साथ वित्तीय लेन-देन में शामिल थी और वीजा प्रक्रिया में मदद कर रही थी। यामीन मोहम्मद दानिश को हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे पहुंचाने में मदद करता था। वहीं, हरियाणा के कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो को अरेस्ट किया गया है। यह पाकिस्तान यात्रा के दौरान संपर्क में आया था। उसने पटियाला छावनी के वीडियो पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे। इसके अलावा हरियाणा के नूंह से अरमान नाम के स्थानीय युवक को अरेस्ट किया गया है, जिसने भारतीय सिम कार्ड्स मुहैया कराए और 2025 में डिफेंस एक्सपो की साइट तक का दौरा पाकिस्तानी एजेंट्स के निर्देश पर किया।

फोरेंसिक जांच और कई अहम सुराग मिले

डीएसपी हेडक्वार्टर हिसार कमलजीत ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान ज्योति का लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में इन डिवाइसों से यह संकेत मिले हैं कि वह पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेज रही थी। बरामद डाटा की फोरेंसिक जांच जारी है और कई अहम सुराग मिले हैं।

ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर काफी फेमस

बताया जा राह है कि इनमें से कुछ आरोपी पैसे के लालच में जासूसी करने लगे तो कुछ हनी ट्रैप का शिकार हुए। ज्योति मल्होत्रा है यूट्यूब पर वीडियो बनाती हैं। एक ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर काफी फेमस हैं। ज्योति के कई वीडियोज पाकिस्तान की यात्रा से जुड़े हैं। अपने वीडियोज में वो पाकिस्तान की संस्कृति और वहां के खानपान के बारे में बताती हैं। वहां के लोगों से बातें करती हैं।

एक वीडियो में वो लाहौर के बाजार में घूमती दिखती हैं। तो दूसरे में वहां के खाने की खूब तारीफ करती दिखती हैं। उनका करतारपुर साहिब की यात्रा का वीडियो भी काफी फेमस है। इस तरह के वीडियो घूमने फिरने और खाने के शौकीन लोग खासे पसंद आते हैं।

कौन है ज्योति मल्होत्रा?

इंस्टाग्राम पर 1 लाख 32,000 फॉलोअर।

यूट्यूब पर 3 लाख 77,000 फॉलोअर।

Travel With Jo’ चैनल चलाती है।

पाकिस्तान जाकर बनाया था ट्रैवल ब्लॉग।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की।

जानकारी के मुताबिक ज्योति की उम्र करीब 33 साल है, वो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। फिलहाल ज्यादातर दिल्ली में रहती है. ज्योति सोशल मीडिया पर एक्टिव है। Travel With Jo नाम से उनका यूट्यूब चैनल हैं, जिस पर करीब 3 लाख 77 हजार सबस्क्राइबर्स हैं। Travel With Jo के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। वहां करीब 1 लाख 33 हजार फॉलोअर्स हैं। इसी नाम से फेसबुक पेज भी है, जिस पर करीब 3 लाख 21 हजार फॉलोअर्स ।

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

फिलहाल ज्योति ट्रैव वीडियोज़ नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुईं हैं। जिस पाकिस्तान के वीडियो बनाती थी। उसी के लिए जासूसी के आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों की काफी दिनों से ज्योति पर नजर थी। सबूत जुटाने के बाद, उसे 17 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।

इन धाराओं में केस दर्ज

ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसका लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया गया है। जांच अब आर्थिक क्राइम शाखा हिसार को सौंप दी गई है।

पाकिस्‍तान के नेशनल डे पर भी पहुंची थी ज्‍योति

पाकिस्‍तान के लोगों से ज्‍योति मल्‍होत्रा की करीबी का आलम ये था कि उसे पाकिस्‍तान के नेशनल डे पर पाकिस्‍तान हाई कमीशन (Pakistan High Commission) में निमंत्रित किया गया था। इसका एक वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्‍ट किया था, जिसमें जिसमें वह पाकिस्‍तान हाई कमीशन के अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों से भी बेहद घुलमिलकर बातचीत करती नजर आ रही हैं।

बाली द्वीप की थी यात्रा
ज्योति ने एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ हाल ही में इंडोनेशिया के बाली द्वीप की यात्रा भी की थी। उसे सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने और भारत विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

सुरक्षा एजेंसियां इस जासूसी नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की भी जांच कर रही हैं। बात ज्योति की करें तो वो साल 2023 में पाकिस्तान गई थी। ज्योति पाकिस्तान जाने से पहले नई दिल्ली में पाक उच्चायोग के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क में आई थी। दानिश वही शख्स है जिसे भारत की सरकार ने 13 मई को देश छोड़कर जाने कह दिया था। दानिश ने ही ज्योति की पहचान पाकिस्तान की एजेंट्स से करवाई थी। जब इस बारे में खुफिया एजेंसियों को पता चला तो जांच की गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...