1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अगर आप YouTube से कमाना चाहते हैं पैसा तो असली और रचनात्मक कंटेंट बनाना होगा, नहीं तो 15 जुलाई से बंद हो जाएगी कमाई

अगर आप YouTube से कमाना चाहते हैं पैसा तो असली और रचनात्मक कंटेंट बनाना होगा, नहीं तो 15 जुलाई से बंद हो जाएगी कमाई

YouTube's New 2025 Monetization Policy : अगर आप यूट्यूबर (YouTuber) हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। यूट्यूब (YouTube) 15 जुलाई, 2025 से कमाई से जुड़े अपने नियमों (Monetization Policy) में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस नए अपडेट का सीधा मकसद उन वीडियो से होने वाली कमाई को रोकना है जो बहुत ज्यादा तादाद में, बिना मेहनत के या एक ही जैसे ढर्रे पर बनाए जाते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

YouTube’s New 2025 Monetization Policy : अगर आप यूट्यूबर (YouTuber) हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। यूट्यूब (YouTube) 15 जुलाई, 2025 से कमाई से जुड़े अपने नियमों (Monetization Policy) में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस नए अपडेट का सीधा मकसद उन वीडियो से होने वाली कमाई को रोकना है जो बहुत ज्यादा तादाद में, बिना मेहनत के या एक ही जैसे ढर्रे पर बनाए जाते हैं।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

यूट्यूब चाहता है कि उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट असली और ओरिजिनल हो। इसलिए, नई पॉलिसी के तहत ऐसे चैनलों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा जो दूसरों के वीडियो को बिना किसी खास बदलाव के इस्तेमाल करते हैं।

इन तरीकों से बनाए गए वीडियो की कमाई बंद हो सकती है:

रिपीटिटिव कॉन्टेंट (Repetitive Content): ऐसे वीडियो जो बार-बार एक ही जैसे हों, जिनमें कोई नई बात न हो।

कॉपी-पेस्ट वीडियो: दूसरों के वीडियो या कॉन्टेंट को जोड़कर बनाए गए कंपाइलेशन (Compilation) वीडियो।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

बिना खास कमेंट्री वाले रिएक्शन वीडियो: ऐसे रिएक्शन वीडियो जिनमें क्रिएटर अपनी कोई खास राय या मनोरंजन नहीं जोड़ता।

AI से बने वीडियो : ऐसे वीडियो जो सिर्फ AI की मदद से फटाफट बना दिए गए हैं और उनमें कोई इंसानी मेहनत नहीं दिखती।

टेम्पलेट वाले वीडियो : जो वीडियो एक ही बने-बनाए टेम्पलेट पर बस तस्वीरें या क्लिप बदलकर बनाए जाते हैं।

क्या हैं कमाई के नए नियम?

यूट्यूब ने साफ किया है कि अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो आपके कॉन्टेंट में आपकी अपनी मेहनत और रचनात्मकता दिखनी चाहिए। नियम बहुत आसान है: “कॉन्टेंट को ओरिजिनल बनाओ।”

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

अगर आप किसी दूसरे सोर्स से कोई क्लिप या वीडियो ले भी रहे हैं, तो आपको उसमें कुछ ऐसा नया और अनोखा जोड़ना होगा कि वो आपका अपना लगे। सिर्फ वीडियो क्लिप्स को जोड़कर एक लिस्ट बना देने से अब कमाई नहीं होगी।

चैनल मॉनेटाइज करने की शर्तें वही रहेंगी
घबराने की बात नहीं है, यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में शामिल होने की जो बेसिक शर्तें हैं, वो पहले जैसी ही रहेंगी। आपके चैनल पर ये होना जरूरी है:

कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स।

पिछले 12 महीनों में 4,000 घंटे का वॉच टाइम या पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज।
लेकिन, अब इन शर्तों को पूरा करने के साथ-साथ आपके वीडियो की क्वालिटी पर भी यूट्यूब की पैनी नजर होगी। यूट्यूब ने अपने सिस्टम को और बेहतर बनाया है ताकि वह नकली और कॉपी किए गए कॉन्टेंट को आसानी से पकड़ सके।

क्रिएटर्स को अब क्या करना चाहिए?

यूट्यूब ने क्रिएटर्स को कुछ हफ्तों का समय दिया है ताकि वे अपने चैनल को इस नए नियम के हिसाब से ढाल सकें।

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

चैनल को चेक करें: अपने चैनल पर जाएं और देखें कि कहीं आप ऐसा कॉन्टेंट तो नहीं बना रहे हैं जो नई पॉलिसी के खिलाफ हो।

रणनीति बदलें: अगर आप कंपाइलेशन या रिएक्शन वीडियो पर निर्भर हैं, तो सोचें कि आप उनमें अपनी क्रिएटिविटी कैसे जोड़ सकते हैं।

ओरिजिनल बने: कोशिश करें कि आप अपना खुद का, नया और अनोखा कॉन्टेंट बनाएं।

इस बदलाव से उन क्रिएटर्स को बड़ा फायदा होगा जो सच में मेहनत करके ओरिजिनल वीडियो बनाते हैं। वहीं, जो लोग शॉर्टकट अपना रहे थे, उन्हें अब अपनी रणनीति बदलनी होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...