रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्व में दोनों देश एकदूसरे पर हमला कर रहे है। अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग दोनों तरफ से हो रहा है।
UKRAINE- RUSSIA WAR : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्व में दोनों देश एकदूसरे पर हमला कर रहे है। अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग दोनों तरफ से हो रहा है। खबरों के अनुसार, रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र (Smolensk region of Russia) में यूक्रेनी सशस्त्र बलों के ड्रोन हमले से ईंधन और ऊर्जा सुविधा केंद्र में आग लग गई। स्मोलेंस्क क्षेत्र के गवर्नर वासिली अनोखिन ने बुधवार को यह जानकारी दी। गवर्नर ने टेलीग्राम पर कहा कि इस क्षेत्र पर यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहनों (ड्रोन) ने फिर से हमला किया है।
उन्होंने कहा कि रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय (Russian Ministry of Emergency Situations) के कर्मचारी साइट पर काम कर रहे हैं और यहां निवासियों को शांत रहने को कहा गया है। रूसी वायु रक्षा बल का हवाई हमलों के खिलाफ जंग जारी है। स्मोलेंस्क और यात्र्सेवो जिलों में नागरिक ईंधन और ऊर्जा सुविधाओं पर आग यूक्रेनी हमले से लगी है।