1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल संग मनाई ‘गणेश चतुर्थी’, ट्रोलर्स बोले- ‘अल्लाह इन्हें हिदायत दे’

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल संग मनाई ‘गणेश चतुर्थी’, ट्रोलर्स बोले- ‘अल्लाह इन्हें हिदायत दे’

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) शादी के बाद पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग धूमधाम से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रविवार यानी 8 सितंबर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)  सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) शादी के बाद पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग धूमधाम से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रविवार यानी 8 सितंबर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)  सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया।

पढ़ें :- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ​क्राइम-थ्रिलर फिल्म दलदल में करेंगी डीसीपी का अभिनय, 240 से अधिक देशों में होगी रिलीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

पढ़ें :- भाषा सिर्फ संवाद अदायगी का ज़रिया नहीं, बल्कि किरदार से जुड़ने का पुल: काशिका कपूर

इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पति जहीर के साथ गणपति बप्पा की आरती करती नजर आ रही हैं। दोनों आरती की थाली पकड़ कर पूरी श्रद्धा के साथ बप्पा की पूजा करते दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों के लुक की बात करें तो सोनाक्षी ने नीले रंग का हैवी लॉन्ग सूट पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा है। वहीं, जहीर ने सोनाक्षी से मैचिंग करता हुआ डबल शेड का नीला और सफेद कुर्ता पजामा पहना है।

वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के इस वीडियो पर उनके कैप्शन ने हर किस का ध्यान खींचा। सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, ‘प्यार सम्मान में बदल जाता है, जब एक कपल सच्चे भाव में एक-दूसरे की मान्यताओं का सम्मान करता है। शादी के बाद हमारे पहले गणपति’। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘अल्लाह इन्हें हिदायत दें।’ एक दूसरा लिखता है, ‘अब तो भाभी को भी रोजा रखना पड़ेगा।’ ऐसे कई और कमेंट इस पर आ रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...