HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Zambia Mine collapse : जाम्बिया में खदान धंसने से 8 लोगों की मौत,पीड़ितों की तलाश जारी

Zambia Mine collapse : जाम्बिया में खदान धंसने से 8 लोगों की मौत,पीड़ितों की तलाश जारी

जाम्बिया के लुसाका प्रांत के चोंगवे जिले में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक बजरी खदान ढहने से कम से कम आठ खनिकों की मौत हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Zambia Mine collapse : जाम्बिया के लुसाका प्रांत के चोंगवे जिले में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक बजरी खदान ढहने से कम से कम आठ खनिकों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता, राय हामूंगा ने कहा कि यह दुर्घटना रविवार सुबह हुई जब श्रमिकों ने बजरी लोड करना समाप्त कर दिया था।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

उन्होंने कहा कि बचाए गए चालक ने पुलिस को सूचित किया कि घटनास्थल पर नौ से ज्यादा लोग थे। प्रवक्ता ने बताया कि बचाव दल आठ शवों को निकालने में सफल रहा है जबकि अन्य पीड़ितों की तलाश जारी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...