HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Zelenskyy-Trump : ट्रंप से हॉट टॉक के बाद जेलेंस्की के समर्थन में उतरे यूरोपीय देश,  यूक्रेन को दोगुना समर्थन दिया

Zelenskyy-Trump : ट्रंप से हॉट टॉक के बाद जेलेंस्की के समर्थन में उतरे यूरोपीय देश,  यूक्रेन को दोगुना समर्थन दिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump)और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में तीखी बहस हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Zelenskyy-Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump)और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में तीखी बहस हो गई। व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस के बाद यूरोप के नेताओं ने जेलेंस्की के प्रति समर्थन जताया। पूरी दुनिया ने उस बहस को देखा। दोनों राष्ट्र प्रमुखों की नोंक-झोंक से समझौता मुश्किलों में पड़ गया। व्हाइट हाउस में हुई बैठक की खबर के बाद पूरे यूरोप में नेताओं की ओर से यूक्रेन के लिए एकजुटता और समर्थन के संदेश तेज़ी से और व्यापक रूप से आने लगे। यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास भी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky)के समर्थन में शामिल हुईं। खबरों के अनुसार,फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों(French President Macron) ने रूस को आक्रांता बताया और कहा कि रूस आक्रांता है, यूक्रेन पीड़ित देश है। यूक्रेन अपने बच्चों, देश की गरिमा और स्वतंत्रता और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहा है।

पढ़ें :- PM Modi Ukraine Visit : प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे कीव , राष्ट्रपति जेलेंस्की से होगी मुलाकात

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास (EU foreign policy chief Kaja Kallas) ने कहा,”हम यूक्रेन को अपना समर्थन बढ़ाएंगे ताकि वे हमलावरों से लड़ना जारी रख सकें।” कैलास ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि “स्वतंत्र दुनिया को एक नए नेता की ज़रूरत है” और यह यूरोप पर निर्भर है कि वह “इस चुनौती को स्वीकार करे”। जर्मनी के चांसलर-इन-वेटिंग फ्रेडरिक मर्ज़ (Chancellor-in-waiting of Germany Friedrich Merz) ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ओवल ऑफ़िस विवाद के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का समर्थन करते हुए कहा: “हम अच्छे और मुश्किल समय में यूक्रेन के साथ खड़े हैं।”

यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सला वॉन डेर लेयेन (European Union President Ursula von der Leyen) ने मामले में कहा कि प्रिय राष्ट्रपति आप कभी भी अकेले नहीं है। यूक्रेन के लोगों की बहादुरी आपकी गरिमा का सम्मान करती है। आपको मजबूत रहना है, बहादुर रहना है, निडर रहना है। हम स्थायी और न्यायपूर्ण शांति के लिए आपके साथ काम करना जारी रखेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...