HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. 15 August Special Dish: आजादी के दिन ऐसे बनाये ख़ास, ट्राई कलर डिशेज बच्चों का ही नहीं बलको बड़ों का मन लेंगी मोह

15 August Special Dish: आजादी के दिन ऐसे बनाये ख़ास, ट्राई कलर डिशेज बच्चों का ही नहीं बलको बड़ों का मन लेंगी मोह

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) नजदीक है और इस दिन की तैयारियों में देशभक्ति का रंग (The color of patriotism) हर जगह देखने को मिल रहा है। बाजार में तिरंगे रंग की थीम में कपड़े, पतंगे और अन्य सजावटी सामान मिल रहे हैं। स्कूल, ऑफिस और घरों में भी इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Independence Day Special Dish: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) नजदीक है और इस दिन की तैयारियों में देशभक्ति का रंग (The color of patriotism) हर जगह देखने को मिल रहा है। बाजार में तिरंगे रंग की थीम में कपड़े, पतंगे और अन्य सजावटी सामान मिल रहे हैं। स्कूल, ऑफिस और घरों में भी इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है।

पढ़ें :- Gobhi ke Kofte: आज लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी की एकदम अलग रेसिपी, रोटी या चावल के साथ करें सर्व

खाने में भी देशभक्ति की झलक दिखाने के लिए कई तरह की ट्राई कलर डिशेज बनाई जा रही हैं। ये डिशेज सिर्फ देखने में ही नहीं, बल्कि खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होती हैं। आइए जानते हैं कि आप घर पर भी कौन-कौन सी ट्राई कलर डिशेज बना सकते हैं।

तिरंगा राइस

स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा थीम में स्वादिष्ट राइस बनाना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है। इसे तीन लेयर में तैयार किया जाता है – ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन रंग में। इसके लिए आप गाजर और पालक का पेस्ट तैयार कर सकते हैं। गाजर का पेस्ट ऑरेंज लेयर के लिए, पालक का पेस्ट ग्रीन लेयर के लिए और सफेद चावल व्हाइट लेयर के लिए उपयोग करें। इन तीनों लेयर्स को एक साथ परोसें और इस खास दिन को और भी खास बनाएं।

तिरंगा इडली

  • इडली और डोसा कई लोगों की पसंदीदा डिश हैं। लेकिन आप इस बार इडली को नया ट्विस्ट देकर ट्राई कलर बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए:
  • 2 कटोरी सूजी
  • 2 कटोरी मट्ठा
  • स्वादानुसार नमक
  • ½ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • हरा रंग
  • हल्का लाल रंग

तैयारी की विधि 

सबसे पहले सूजी को अच्छे से साफ कर लें और इसे मट्ठा के साथ मिला लें। इस मिश्रण को 30 मिनट के लिए अलग रख दें। अब इस मिश्रण में नमक और बेकिंग सोडा डालें और अच्छे से फेंट लें। इस घोल को 3 हिस्सों में बांट लें। एक हिस्से को सिंपल रखें, दूसरे हिस्से में हरा रंग डालें और तीसरे में हल्का लाल रंग मिलाएं। इडली मेकर में इन तीनों रंगों को लेयर करके डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इडली के स्टैंड को निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इडली को निकालें।

पढ़ें :- Street style fried veg momos at home: स्ट्रीट फूड के दीवानों के लिए स्पेशल रेसिपी, घर पर ऐसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल फ्राई वेज मोमोज

अब आपकी ट्राई कलर इडली तैयार है। इसे सांबर या नारियल चटनी के साथ परोसें। यह डिश न केवल आपके परिवार को पसंद आएगी, बल्कि मेहमानों के लिए भी एक शानदार विकल्प हो सकती है। इन आसान ट्राई कलर डिशेज को बनाकर आप स्वतंत्रता दिवस को और भी खास बना सकते हैं। इन रंग-बिरंगी डिशेज से आप इस दिन की खुशी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...