1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 2025 Suzuki Hayabusa : सुजुकी ने भारत में लॉन्च की शानदार बाइक, जानें कीमत और खासियत

2025 Suzuki Hayabusa : सुजुकी ने भारत में लॉन्च की शानदार बाइक, जानें कीमत और खासियत

2025 सुजुकी हायाबुसा बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹16.90 लाख रखी गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

2025 Suzuki Hayabusa : 2025 सुजुकी हायाबुसा बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹16.90 लाख रखी गई है। इस नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक और तकनीकी बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसकी पावर और परफॉर्मेंस पहले की तरह ही है।यह मोटरसाइकिल तीन नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसका इंजन अब OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है।

पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान

रंग विकल्प
हालांकि नए रंग विकल्प पिछले वाले से लगभग समान दिखते हैं, लेकिन उनमें सूक्ष्म रूप से अलग-अलग शेड्स और अलंकरण हैं। तीन शेड्स का नाम मेटैलिक मैट स्टील ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मेटालिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगोर ब्लू है।

इंजन
इंजन में OBD-2B मानदंडों को पूरा करने के लिए आंतरिक परिवर्तन किए गए हैं, जबकि तकनीकी विशिष्टताओं के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह उसी मलाईदार, चिकने और बैलिस्टिक 1,300cc, इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन द्वारा संचालित है जो 190bhp और 142Nm का उत्पादन करता है। पावर डिलीवरी और कुछ अन्य पहलुओं को तीन सेटिंग्स – मोड ए, मोड बी और मोड सी के बीच स्विच किया जा सकता है।इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स
2025 सुजुकी हायाबुसा में हिल होल्ड कंट्रोल, स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल सिस्टम, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, लो आरपीएम असिस्ट, सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम और स्पीड लिमिटर से लैस है। इसमें तीन सेटिंग्स, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड और पावर मोड के साथ इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...