HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. सिर्फ 7599 रुपये में मिल रहा 40 इंच का Smart TV, चेक करें बंपर डील

सिर्फ 7599 रुपये में मिल रहा 40 इंच का Smart TV, चेक करें बंपर डील

SmartTV under Rs 10 thousand: अगर आप बड़े साइज का नया स्मार्टटीवी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 40 इंच जैसे बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टटीवी को 15 हजार रुपये से कम कीमत में मौका मिल रहा है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को 40 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर हैवी डिस्काउंट दे रही है। जिसमें आप स्मार्टटीवी को बेहद सस्ते दामों में घर ला सकते हैं। आइये, फ्लिपकार्ट पर स्मार्टटीवी की ख़रीदारी पर मिल रही बंपर डील के बारे में जानते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

SmartTV under Rs 10 thousand: अगर आप बड़े साइज का नया स्मार्टटीवी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 40 इंच जैसे बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टटीवी को 15 हजार रुपये से कम कीमत में मौका मिल रहा है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को 40 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर हैवी डिस्काउंट दे रही है। जिसमें आप स्मार्टटीवी को बेहद सस्ते दामों में घर ला सकते हैं। आइये, फ्लिपकार्ट पर स्मार्टटीवी की ख़रीदारी पर मिल रही बंपर डील के बारे में जानते हैं।

पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद

15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे ये स्मार्टटीवी

1- Thomson Alpha 40 inch Smart TV: थॉमसन कंपनी का यह 40 इंच स्मार्ट टीवी (Thomson Alpha QLED) फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये की कीमत में लिस्टेड है, लेकिन  35% के हैवी डिस्काउंट के बाद यह सिर्फ 12,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 36 वॉट का शानदार साउंड आउट पुट मिलता है। इस स्मार्ट टीवी के QLED पैनल में 60Hz का रिफ्रेश रेट, 512MB की रैम और 4GB की स्टोरेज देखने को मिलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए हैं। इसके अलावा,  5400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप इस ऑफर की पूरी वैल्यू पा जाते हैं तो इसे सिर्फ 7599 रुपये में खरीद सकते हैं।

2- Infinix Y-Series 40 inch Smart TV: इनफिनिक्स के दमदार प्रॉडक्ट Infinix Y-Series 40 इंच स्मार्ट टीवी को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। कंपनी के इस स्मार्ट टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 21,999 रुपये है लेकिन 36% के बड़े डिस्काउंट के बाद टीवी को सिर्फ 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर भी 5400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा।

3- KODAK 40 inch Smart TV: सबसे पुराने ब्रांड में से एक कोडक का KODAK 9XPRO 40 inch स्मार्ट टीवी इस समय फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसको 40% की धमाकेदार छूट के बाद सिर्फ 14,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, 5400 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं।

पढ़ें :- 50MP प्राइमरी कैमरा और 5600mAh बैटरी के साथ Realme V60 Pro लॉन्च; जानें- आपके बजट में है या नहीं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...