HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ‘7200mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और 8.25 mm पतला…’ कंपनी ने लॉन्च से पहले Realme GT 7 के स्पेक्स का किया खुलासा

‘7200mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और 8.25 mm पतला…’ कंपनी ने लॉन्च से पहले Realme GT 7 के स्पेक्स का किया खुलासा

Realme GT 7 Battery: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने हाल ही में अपने घरेलू बाजार में अपने अगले GT 7 स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि की थी। अब ब्रांड ने इसके परफ़ॉर्मेंस और गेमिंग से संबंधित स्पेक्स के बाद अब आधिकारिक तौर पर अपकमिंग फोन की मोटाई और बैटरी स्पेक्स को टीज़ किया है। जिसके बारे में यहां जानकारी दी गई है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Realme GT 7 Battery: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने हाल ही में अपने घरेलू बाजार में अपने अगले GT 7 स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि की थी। अब ब्रांड ने इसके परफ़ॉर्मेंस और गेमिंग से संबंधित स्पेक्स के बाद अब आधिकारिक तौर पर अपकमिंग फोन की मोटाई और बैटरी स्पेक्स को टीज़ किया है। जिसके बारे में यहां जानकारी दी गई है।

पढ़ें :- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का टला चुनाव, जेपी नड्डा के पास ही रहेगी प्रेसिडेंट की कुर्सी

रियलमी के नए टीज़र अपडेट के मुताबिक, अपकमिंग Realme GT 7 फोन में 8.25 mm पतली बॉडी होगी। इसमें 7200 mAh की बड़ी टाइटन बैटरी होगी। डिवाइस को टीज़ करने के लिए टैगलाइन – ‘सुपर लॉन्ग बैटरी लाइफ, सुपर थिन बॉडी’ का भी इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी 100W वायर्ड लाइट स्पीड चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगी। वहीं, 8.25 मिमी पतली बॉडी का वजन केवल 203 ग्राम बताया गया है। यानी ब्रांड ने डिवाइस पर तेज़ चार्जिंग अनुभव और एक अच्छा हैंड्स-ऑन फील भी सुनिश्चित किया है।

बता दें किRealme GT 7 फोन  आधिकारिक तौर पर अगले हफ्ते 23 अप्रैल 2025 को चीनी बाजार में लॉन्च होगा। अब तक सामने आयी जानकारी के अनुसार, फोन को CNY 3K कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। मीडियाटेक की लेटेस्ट डाइमेंशन 9400+ चिप डिवाइस को पावर देगी, और इसमें 1 + 1 कूलिंग सिस्टम होगा जिसमें इंडस्ट्री का सबसे बड़ा 7700 mm² सिंगल VC वेपर चैंबर और उद्योग की पहली आइस-फीलिंग ग्रैफीन मटेरियल स्किन शामिल है।

डाइमेंशन 9400+ चिप, GT परफॉरमेंस इंजन 2.0, और चिप-लेवल कोर तकनीक डिवाइस पर असीमित स्थिर फ्रेम और शानदार गेमिंग परफॉरमेंस का आश्वासन देती है। आने वाले दिनों में और भी टीज़र अपडेट की उम्मीद की जा सकती है और अगले हफ़्ते इसके लॉन्च के साथ ही लेटेस्ट GT 7 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी की पुष्टि हो सकती है। तब तक हमारे साथ बने रहें।

पढ़ें :- पहलगाम आतंकी हमले में विवादित बयान मामले में लखनऊ यूनिवर्सिटी की शिक्षिका को नोटिस, पांच दिन में मांगा जवाब
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...