1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 5 साल की बच्ची का मुख्यमंत्री योगी आदेश पर हुआ था एडमिशन, अब नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कॉपी-किताबें दिलाकर की मदद

5 साल की बच्ची का मुख्यमंत्री योगी आदेश पर हुआ था एडमिशन, अब नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कॉपी-किताबें दिलाकर की मदद

मुख्यमंत्री के आदेश पर बच्ची को तुरंत एडमिशन मिल गया था लेकिन उसके बाद स्कूल जाने में फिर एक परेशानी सामने आ गयी, जो बच्ची की स्कूल के कोर्स (कॉपी-किताबें) से जुड़ा हुआ था। जब यह बात मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता को पता चली तो उन्होंने तुरंत फोन कर बच्ची और उसके परिवार को अपने घर बुलाया और बच्ची को उसकी क्लास का कोर्स दिलवाया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद। पिछले महीने जून में मुरादाबाद की 5 साल की बच्ची ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में शहर के सबसे महंगे स्कूल में एडमिशन के लिए गुहार लगायी थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर बच्ची को तुरंत एडमिशन मिल गया था लेकिन उसके बाद स्कूल जाने में फिर एक परेशानी सामने आ गयी, जो बच्ची की स्कूल के कोर्स (कॉपी-किताबें) से जुड़ा हुआ था। जब यह बात मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता को पता चली तो उन्होंने तुरंत फोन कर बच्ची और उसके परिवार को अपने घर बुलाया और बच्ची को उसकी क्लास का कोर्स दिलवाया। जिसके बाद बच्ची और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विधायक को धन्यवाद कहा।

पढ़ें :- 15 अगस्त को मुरादाबाद जनपद के 5 ग्राम प्रधानों को दिल्ली के लाल किले से किया जाएगा सम्मानित

राइट टू एजुकेशन के तहत हुआ था दाखिला
राइट टू एजुकेशन के तहत तीन महीने पहले सीएल गुप्ता स्कूल इस बच्ची को आवंटित हुआ था। लेकिन स्कूल वाले बच्ची को एडमिशन नहीं दे रहे थे। सीएल गुप्ता स्कूल शहर के के सबसे महंगे स्कूलों में शामिल है।

मुरादाबाद का सबसे महंगा है स्कूल
स्कूल में नर्सरी की एक साल के फीस करीब 2 लाख से 2.5 लाख रुपए है। सभी अधिकारीयों से संपर्क किया गया था लेकिन एडमिशन नहीं मिला। यही बात बताने के लिए बच्ची अपने पिता अमित कुमार के साथ मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर एडमिशन मिल गया अब अगले आठ साल इस स्कूल में अपनी पढ़ाई कर सकेगी।

विधायक ने आगे आकर की मदद
5 साल की बच्ची को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश से शाहर के सबसे महगें स्कूल में एडमिशन तो मिल गया, लेकिन बच्ची की शिक्षा में नर्सरी क्लास का कोर्स रोड़ा बन गया। बच्ची की मां आइसक्रीम पार्लर चलाती हैं और पिता ड्राइवर है इतनी आमदनी नहीं है की बच्ची को 10 हजार रूपये से ऊपर का कोर्स दिला सके। जब इस बात की जानकारी सोशल मिडिया के माध्यम से नगर विधायक रितेश गुप्ता को हुई तो उस बच्ची की मद्द्त के लिए तुरंत आगे आये। बच्ची के पिता को फोन कर अपने घर बुलाया और नर्सरी क्लास का कोर्स उपलब्ध कराया। साथ ही बच्ची को खाने के लिए टॉफी और चिप्स भी दिए जिसके बाद बच्ची का चेहरा खुशी से खिल उठा। बच्ची और उसके पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विधायक रितेश गुप्ता को धन्यवाद कहा।

रिपोर्ट-सुशील कुमार सिंह

पढ़ें :- मुरादाबाद​ में जन्मे सबीह खान जल्द संभालेंगे Apple COO की कुर्सी, जिले के नाम जुड़ी एक और ख्याति

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...