1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती के भतीजे आकाश आनंद के घर आई नन्हीं परी, बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज

मायावती के भतीजे आकाश आनंद के घर आई नन्हीं परी, बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के परिवार से एक खुशखबरी सामने आई है। बसपा (BSP) के राष्ट्रीय संयोजक और मायावती (Mayawati)  के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) के घर बच्ची के रूप में एक नई सदस्य का आगमन हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के परिवार से एक खुशखबरी सामने आई है। बसपा (BSP) के राष्ट्रीय संयोजक और मायावती (Mayawati)  के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) के घर बच्ची के रूप में एक नई सदस्य का आगमन हुआ है। मायावती (Mayawati) ने सोशल मीडिया के जरिए खुद ही इस बात की जानकारी दी है। वहीं, इस खबर के बाद बसपा (BSP)  समर्थकों और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

पढ़ें :- SIR की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बढ़ाई जाए समय-सीमा, काम के दबाव में कई BLO गवां चुके हैं अपनी जान: मायावती

मायावती (Mayawati) ने सोशल मीडिया एक्स लिखा कि बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर सभी लोगों में खुशी की लहर है। उनके लिए इससे भी ज़्यादा हर्ष व गौरव की बातयह है कि श्री आकाश ने अपनी बेटी को माननीय बहनजी की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करने के लिये तैयार करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका भरपूर स्वागत है। मां और बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

पढ़ें :- बिहार में बीएसपी के इकलौते विधायक सतीश यादव ने मायावती से की मुलाकात

मायावती (Mayawati) ने एक अन्य पोस्ट में देश व दुनिया भर में रहने वाले भारतीय लोगों में भी ख़ासकर ईसाई समुदाय के सभी परिवार वालों को क्रिसमस त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। आपसी प्यार और करुणा का संदेश देने वाले इस पर्व के पावन अवसर पर समाज में शान्ति, सदभाव, समानता और सेवा के मूल्यों को मज़बूती से जारी रखने का संकल्प भी ज़रूरी। हैप्पी क्रिसमस-Warm Greetings of Christmas

पढ़ें :- बिहार में वोटिंग से एक दिन पहले पूर्णिया के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी की पत्नी और बेटी सहित संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...