1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Entertainment update: सोनम रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, नाम होगा ‘हनीमून इन शिलांग’… राजा के भाइयों से मिले डायरेक्टर

Entertainment update: सोनम रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, नाम होगा ‘हनीमून इन शिलांग’… राजा के भाइयों से मिले डायरेक्टर

इंदौर की सबसे चर्चित सोनम रघुवंशी  पर अब फिल्म बनने जा रही है । इस फिल्म की शूटिंग इंदौर में की जाएगी।  फिल्म बनाने को लेकर  डायरेक्टर को  राजा रघुवंशी के घरवालों ने अनुमति दे दी। वहीं फिल्म की नाम की बात करें तो इसका नाम ‘ हनीमून इन शिलांग’ होगा ।राजा रघुवंशी के भाइयों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुंबई से डायरेक्टर एसपी निंबायत ने फिल्म बनाने को लेकर हम लोगों से चर्चा की थी. जिस पर हमने अपनी रजामंदी दे दी है। फिल्म में राजा के बचपन से लेकर हनीमून और मर्डर तक की कहानी होगी।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

इंदौर की सबसे चर्चित सोनम रघुवंशी  पर अब फिल्म बनने जा रही है । इस फिल्म की शूटिंग इंदौर में की जाएगी।  फिल्म बनाने को लेकर  डायरेक्टर को  राजा रघुवंशी के घरवालों ने अनुमति दे दी। वहीं फिल्म की नाम की बात करें तो इसका नाम ‘ हनीमून इन शिलांग’ होगा ।राजा रघुवंशी के भाइयों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुंबई से डायरेक्टर एसपी निंबायत ने फिल्म बनाने को लेकर हम लोगों से चर्चा की थी. जिस पर हमने अपनी रजामंदी दे दी है. इस फिल्म में राजा के बचपन से लेकर हनीमून और मर्डर तक की कहानी होगी. डायरेक्टर एसपी निंबायत ने इससे पहले कबड्डी और लौट आओ पापा फिल्म बना चुके हैं.

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम

11 मई को हुई थी राजा और सोनम की शादी

बता दें इंदौर की रहने वाली सोनम की शादी 11 मई को राजा रघुवंशी के साथ हुई थी। कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद सोनम अपने मायके गयी। इसके बाद सोनम  ने मायके से हनीमून जाने का प्लान बनाया। सिर्फ प्लान ही नही बनाया बल्कि टिकट कटाया और शॉपिंग भी किया। इसके बाद दोनों हनीमून के लिय शिलांग रवाना हुए।

23 मई को आखिरी बात हुई बात 

23 मई की दोपहर डेढ़ बजे सोनम अपनी  सास सोनम को फोन करती हैं. ये सास बहू के बीच हुई आखिरी बात थी. इस आखिरी बातचीत के दौरान खुद सोनम ने अपनी सास को ये बताया था कि वो लोग इस वक्त किसी जंगल में घूमने आए हैं. वहां शायद वहां कोई झरना था. पर झरना तीन हजार स्टेप नीचे जाकर था। इसके बाद दोपहर दो बजे सोनम और राजा दोनों का फोन बंद हो जाता है। राजा और सोनम के घर वालों ने इसकी सूचना इंदौर पुलिस को दी। दोनों की तलाश शुरू हुई.  पहले किसी अनहोनी की आशंका थी. फिर  2 जून को शिलांग के वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा का बुरी तरह सड़ चुका शव मिला था, जिसके सिर पर गहरी चोटें थीं. लेकिन  लेकिन सोनम का कुछ पता नहीं चल रहा था. अब पुलिस को सोनम की तलाश थी।

पढ़ें :- पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा ने बीएमसी चुनाव को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, डेवलमेंट और ग्रोथ पर दिया अपना विजन

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...