HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ट्रंप की रैली में शख्स ने परिवार को बचाते हुए गंवाई जान; अब अमेरिका देगा विशेष सम्मान

ट्रंप की रैली में शख्स ने परिवार को बचाते हुए गंवाई जान; अब अमेरिका देगा विशेष सम्मान

Deadly attacks on Donald Trump: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए जानलेवा हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश में के राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुए इस हमले की पीएम मोदी समेत तमाम राष्ट्र प्रमुखों ने निंदा की है। इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे, लेकिन एक 50 वर्षीय दमकलकर्मी ने अपने परिवार को बचाते हुए जान दे दी। उनकी जांबाजी को सलाम करते हुए पेंसिल्वेनिया के गवर्नर ने उन्हें सुपरहीरो बताया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Deadly attacks on Donald Trump: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए जानलेवा हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश में के राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुए इस हमले की पीएम मोदी समेत तमाम राष्ट्र प्रमुखों ने निंदा की है। इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे, लेकिन एक 50 वर्षीय दमकलकर्मी ने अपने परिवार को बचाते हुए जान दे दी। उनकी जांबाजी को सलाम करते हुए पेंसिल्वेनिया के गवर्नर ने उन्हें सुपरहीरो बताया है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

दरअसल, पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में ट्रंप की रैली में कोरी कॉम्पेराटोर (Corey Comperatore) भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। इस दौरान जब हमला हुआ तो कोरी अपने परिवार के साथ ट्रंप के ठीक पीछे बैठे थे। गोलियां चलने पर उन्होंने अपने परिवार को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया। उन्हें ट्रंप का कट्टर समर्थक माना जाता है। हमले के बाद मृतक की बेटी एलिसन ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनके पिता असल जिंदगी के सुपरहीरो थे, जिन्होने अपने परिवार को हमले से बचाने के लिए खुद अपनी जान दे दी।

कोरी कॉम्पेराटोर की बेटी ने बताया कि उन्होंने (उसके पिता ने) गोली चलने के दौरान मुझे और मेरी मां को जमीन पर धकेल दिया और हमें गोलियों से बचाने के लिए शील्ड के तौर पर हमारा बचाव किया। उनकी पीठ पर गोलियां लगी। उसने कहा कि वह हमेशा सभी की मदद करने को तैयार रहते थे।

पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो (Pennsylvania Governor Josh Shapiro) ने कोरी को हीरो बताया है। उन्होंने कहा कि हमने बीती रात पेंसिल्वेनिया के अपने एक साथी को खो दिया। वह चर्च जाने वाले शख्स थे, जो अपने समुदाय और विशेष रूप से अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे। उनके सम्मान में ध्वज को आधा झुका दिया जाएगा। शापिरो ने कहा कि कोरी ट्रंप के कट्टर समर्थक थे और उनकी रैली में आने को लेकर बहुत उत्सुक थे।

बता दें कि शनिवार को पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की रैली में हुए इस हमले में दो शख्स घायल भी हुए हैं। घायलों की पहचान 57 साल के डेविड डच औऱ 74 साल के जेम्स कोपनहेवर के तौर पर हुई है। फायरिंग के दौरान एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकली थी।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...