HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चार बहनों और मां को मौत के घाट उताकर बनाया वीडियो, कहा-योगी जी, इन्हें मत छोड़ना, ये चलाते हैं भूमाफिया गैंग, लड़कियों को बेचने का करते हैं काम

चार बहनों और मां को मौत के घाट उताकर बनाया वीडियो, कहा-योगी जी, इन्हें मत छोड़ना, ये चलाते हैं भूमाफिया गैंग, लड़कियों को बेचने का करते हैं काम

आरोपी युवक ने बताया कि, उसे लोग प्रताड़ित करते थे। बस्ती वालों से परेशान होकर उसने बहनों और मां का कत्ल किया है। उसने कहा, हमारी जमीनें लोग छीनना चाहते थे और हम पर जुल्म कर रहे थे। इसको लेकर हमने हर जगह आवाज उठाई लेकिन कहीं पर सुनवाई नहीं हुई। 13 दिन हम ठंड में भटक रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। नाका क्षेत्र में एक होटल में आरोपी युवक ने पिता के साथ मिलकर चार बहनों और मां का बेरहमी से कत्ल कर दिया। अब आरोपी मोहम्मद असद ने खुद ही वीडियो बनाकर घटना के बारे में जानकारी दी है। आरोपी ने बताया कि, उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण उसने पिता के साथ मिलकर मां और बहनों की हत्या कर दी। उसने बताया कि, किसी की गला दबाकर हत्या की तो किसी की नस काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद उसने मुसलमानों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- गोरखपुर में हम लोग एक इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण करने जा रहे, आज प्रदेश में खेल व खेल संस्कृति ने नई जगह बनाई : सीएम योगी

आरोपी मोहम्मद असद ने कहा कि, उसके मकान को कुछ लोग छीनना चाहते थे इसलिए वो उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उसका आधा प्लाट पर भी वो कब्जा कर लिए थे। हर जगह गया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। आरोपी युवक ने वारदात के बाद सात मिनट का वीडियो बनाया है, जिसमें उसने हत्या का गुनाह खुद कबूला है।

आरोपी युवक ने बताया कि, उसे लोग प्रताड़ित करते थे। बस्ती वालों से परेशान होकर उसने बहनों और मां का कत्ल किया है। उसने कहा, हमारी जमीनें लोग छीनना चाहते थे और हम पर जुल्म कर रहे थे। इसको लेकर हमने हर जगह आवाज उठाई लेकिन कहीं पर सुनवाई नहीं हुई। 13 दिन हम ठंड में भटक रहे हैं। हताश होकर हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे और अपनी पूरी जमीन मंदिर के नाम पर करना चाहते थे। मेरी लखनऊ पुलिस और योगी जी से गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना। आप जो कर रहे हैं वो सही कर रहे हैं। ये मुसलमान हर जगह जमीनों पर कब्जा करते हैं और लोगों पर जुल्म करते हैं। ये लोग गैर कानूनी काम करते हैं। नकली नोटों के धंधे करते हैं।

इसके साथ ही आरोपी ने कहा कि, जब तक लोगों को पता लगेगा तब तक शायद मैं मर जाऊं।
हमारी मौत के मुख्य जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर और इसके रिश्तेदार हैं जो ऑटो चलाते हैं। ये लोग बहुत बड़ा भूमाफिया गैंग चलाते हैं। ये लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का प्लान था कि हमें किसी भी आरोप में जेल भिजवाकर हमारी बहनों को बेंच दें। ये हम लोग नहीं चाहते थे इसलिए मजबूरन अपनी बहनों को अपने हाथ से गला दबाकर और नस काटकर मार दिया। आरोपी ने कहा कि हमें जीते जी इंसाफ नहीं मिल सका तो मरने के बाद मिल जाए। यही गुजारिश है और जो मेरी जमीन है वहां पर मंदिर बनवा दिया जाए।

पढ़ें :- ईमानदार प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के 'दागदार अधिकारियों' पर मेहरबानी की कहानी...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...