सोशल मीडिया की गलियों में हर रोज कुछ नयी कुछ अनोखी चीज़ें बहती रहती हैं । अगर सोशल मीडिया पर यूजर हैं और हर दिन कुछ समय बिताते हैं तो फिर आप हमारी इस बात से सहमत जरूर होंगे क्योंकि सोशल मीडिया पर सुबह से शाम तक नए नए कंटैंट देखने को मिलता है। ऐसा ही इस वीडियो में देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया की गलियों में हर रोज कुछ नयी कुछ अनोखी चीज़ें बहती रहती हैं । अगर सोशल मीडिया पर यूजर हैं और हर दिन कुछ समय बिताते हैं तो फिर आप हमारी इस बात से सहमत जरूर होंगे क्योंकि सोशल मीडिया पर सुबह से शाम तक नए नए कंटैंट देखने को मिलता है। ऐसा ही इस वीडियो में देखने को मिल रहा है।
महिला का वीडियो हुआ वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक महिला सड़क के बीच में बैठी हुई है मगर वो वीडियो में तो कुछ नहीं बताती है कि वो ऐसा क्यों कर रही है। वो किस बात से नाराज होकर ऐसा कर रही है मगर इसके साथ जो दावा किया जा रहा है, बहुत ही फनी है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये महिला इसलिए सड़क के बीच में धरना दे रही है क्योंकि इसे गोलगप्पे वाले ने 20 रुपए में 6 गोलगप्पा खिलाने की जगह सिर्फ 4 खिलाए और इस बात से यह नाराज हो गई।इस बात से सहमत जरूर होंगे क्योंकि सोशल मीडिया
यहां देखें वीडियो
दीदी नाराज हो गई नाराज भी ऐसी हुई धरने पर बैठ गई कारण जानकर आप चौक जायेगे
पढ़ें :- Viral video: युवक ने दोस्त के साथ किया ऐसा प्रैंक, यूजर्स नहीं रोक पा रहे हंसी
गुजरात के वडोदरा में गोलगप्पे कम खिलाने पर सड़क में धरने पर बैठी महिला
गोलगप्पे वाले 20 रुपये में 6 पानीपुरी की जगह खिलाए चार गोलगप्पे, गुजरात के वडोदरा में सड़क पर बैठी महिला, DIAL 112 टीम ने स्थिति को… pic.twitter.com/1MuwR6ZQiB
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) September 19, 2025
बता दें की इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी नाराज हो गई, नाराज भी ऐसी हुई धरने पर बैठ गई, कारण जानकर आप चौक जाएंगे। गुजरात के वडोदरा में गोलगप्पे कम खिलाने पर सड़क में धरने पर बैठी महिला। गोलगप्पे वाले 20 रुपये में 6 पानी पुरी की जगह खिलाए चार गोलगप्पे, गुजरात के वडोदरा में सड़क पर बैठी महिला, DIAL 112 टीम ने स्थिति को संभाला।’ इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं । वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चटोरन है, हमने तो कभी गिने ही नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- मतलब पागलपन की भी हद होती है। तीसरे यूजर ने लिखा- कैसे कैसे लोग रहते हैं यहां।