1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. आमिर की ‘सितारे जमीन पर, कर रही धुआंधार कमाई है, दूसरी फिल्मों का जलवा हुआ कम

आमिर की ‘सितारे जमीन पर, कर रही धुआंधार कमाई है, दूसरी फिल्मों का जलवा हुआ कम

जिस तरह से ‘सितारे जमीन पर’ ने जमीन से बड़ी लंबी उछाल मारी है अन्य सारी फिल्मों की छुट्टी कर दिया है कमाल की बात है कि यह ​फिल्म दर्शकों को बहुत अधिक पसंद आ रही है। देखा जाये तो इस फिल्म का पहला दिन धीमा रहा जिससे कायस लगाये जाते रहे थे कि यह फिल्म जमीन से उछाल मारेगी या धड़म से गिरेगी। लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इससे पता चलता है कि आमिर ने फिल्म में मेहनत की है

By Sudha 
Updated Date

दोस्तों जिस तरह से ‘सितारे जमीन पर’ ने जमीन से बड़ी लंबी उछाल मारी है अन्य सारी फिल्मों की छुट्टी कर दिया है कमाल की बात है कि यह ​फिल्म दर्शकों को बहुत अधिक पसंद आ रही है। देखा जाये तो इस फिल्म का पहला दिन धीमा रहा जिससे कायस लगाये जाते रहे थे कि यह फिल्म जमीन से उछाल मारेगी या धड़म से गिरेगी। लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इससे पता चलता है कि आमिर ने फिल्म में मेहनत की है और ऐसा कुछ किया है जो दर्शकों को पसंद आ सके। बताते चले कि फिल्म ने पहले संनडे को 29.22 करोड़ की कमाई की। वहीं शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 20.2 करोड़ रुपए रहा था। इस फिल्म की शुरूआत 10.7 करोड़ रुपए से हुई थी। इस तरह से तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 60.12 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है, ​अगर फिल्म इस रफ़्तार से चलती रही तो इससे अच्छे परिणाम मिलेगा।

पढ़ें :- धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.' दमदार एक्शन में दिखे इमरान हाशमी ,  'गनमास्टर जी9  का  रिलीज हुआ टीजर

बताते चले कि अगर दर्शक को आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ पसंद आ रहीं है तो दूसरी ओर धनुष की ‘कुबेर’ फिल्म भी लोगों को पहुत पसंद आई है। वहीं‘हाउसफुल 5’ भी इन दिनों सभी सिनेमाघरों में बनी हुई है। इनके कमाई कि बात कि जाये तो ‘कुबेर’ ने पहले दिन ‘सितारे जमीन पर’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था। वीकेंड पर धनुष की फिल्म आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ से पीछे रही।

वहीं बात करें अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते से ज्यादा का समय बिता चुकी है और तीसरे हफ्ते में भी करोड़ों में कमाई कर रही है। बताते चले कि हाउसफुल 5 ने अपने 17 दिनों में 175.95 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। और अब तक दर्शकों की पसंद बनी हुई है। पर अब दर्शकों की पसंद आमिर के फिल्म सितारे जमीन पर टिक गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...