गोविंदा की भांजी आरती सिंह (Aarti Singh) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है. आरती और दीपक (Aarti and Deepak) की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल (Iskcon temple) में हुई है.
Aarti Singh Wedding: गोविंदा की भांजी आरती सिंह (Aarti Singh) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है. आरती और दीपक (Aarti and Deepak) की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल (Iskcon temple) में हुई है.
आपको बता दें, शादी के बाद आरती और दीपक की पहली वेडिंग फोटो (first wedding photo) और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस न्यूली मैरिड कपल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं.
लुक की बात करें तो शादी के जोड़े में आरती बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आरती और दीपक ने शादी के बाकी फंक्शन जितनी धूमधाम से किए हैं शादी उतनी ही सादगी से की है. आरती और दीपक की मुलाकात एक मैचमेकर के जरिए हुई थी.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
करीब 1 साल तक बात करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. दीपक की बात करें तो उनकी उम्र 38 साल है और वो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं. इतना ही नहीं दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
आरती सिंह के हल्दी फंक्शन की वीडियो खूब वायरल हुई हैं. दूल्हा और दुल्हन दोनों की हल्दी एक साथ हुई थी. आरती ने अपनी हल्दी में येलो और पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- सबसे खूबसूरत रंग, हल्दी का रंग, मेरे प्यार का रंग.सपनों के हकीकत में बदलने से इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती.