1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. बचपन की भूल को मानना महिला के लिए साबित हुई ‘सबसे बड़ी गलती’, अब जान से मारने मिल रही धमकी, नौकरी भी गई

बचपन की भूल को मानना महिला के लिए साबित हुई ‘सबसे बड़ी गलती’, अब जान से मारने मिल रही धमकी, नौकरी भी गई

हमें हमेशा से सिखाया जाता है कि अपनी की हुई गलतियों को स्वीकार करके माफी मांग लो। लेकिन ऐसा करना महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (female social media influencer) को भारी पड़ गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। हमें हमेशा से सिखाया जाता है कि अपनी की हुई गलतियों को स्वीकार करके माफी मांग लो। लेकिन ऐसा करना महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (female social media influencer) को भारी पड़ गया। ऐमा क्‍लेयर (Emma Claire) नाम की इस महिला ने रेडियो पोडकास्‍ट पर अपने बचपन में की गयी गलती को माना तो ये कदम उनके लिए आफत बन गया।

पढ़ें :- Prajwal Revanna Sexual Abuse Case: रद्द हो सकता है रेवन्‍ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट? विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐमा क्‍लेयर (Emma Claire) ने रेडियो पोडकास्‍ट (radio podcast) के दौरान अपने बचपन से जुड़ी एक गलती का इजहार किया। उन्होंने बताया था कि बचपन में उन्‍होंने दो बिल्लियों की हत्‍या कर दी थी। इस कबूलनामे के बाद सोशल मीडिया (social media) पर लोग भड़क गए। लोग उन्हें जान से मारने की धमकियां देने लगे और खूब तानें मारे। यहां तक कि उनकी नौकरी तक चली गई। वो इन सब चीजों से इतनी परेशान हो गई कि मन में आत्‍महत्‍या करने के ख्‍याल तक आने लगे।

ऐमा क्‍लेयर (Emma Claire) इसी साल एक बेटी की मां बनीं हैं। अप्रैल में उनके घर पर एक नन्‍हीं मेहमान आई है। जान से मारने की धमकियां (death threats) मिलने और आलोचनाओं से डिप्रेशन में चली गई हैं। इंस्‍टाग्राम पर ऐमा के पास एक लाख पांच हजार फॉलोअर्स हैं। इस घटनाओं से तंग आकर ऐमा ने कहा कि लोग उनकी जिंदगी को बर्बाद करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मेरी मेंटल हेल्‍थ काफी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

उन्होंने बताया कि उनके दोस्‍तों, उन्हें फॉलो करने वाले ब्रांड को घटिया मैसेज किए जा रहे हैं। उनके साथ रोज अमानवीय व्‍यवहार हो रहा है। तंग आकर वह अब सोशल मीडिया छोड़ रही हैं।

पढ़ें :- video: जहरीले सांप ने काटा तो अंधविश्वास के चलते युवक को गंगा में बांध कर उतारा हुई मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...