1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. कैंसर से जंग हार गए एक्टर विभु राघव, 37 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में पसरा मातम

कैंसर से जंग हार गए एक्टर विभु राघव, 37 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में पसरा मातम

Vibhu Raghave Death: टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पॉपुलर टीवी सीरियल ‘निशा और उसके कजिन्स’ में अहम किरदार निभा चुके अभिनेता विभु राघव (Actor Vibhu Raghav) का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Vibhu Raghave Death: टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पॉपुलर टीवी सीरियल ‘निशा और उसके कजिन्स’ में अहम किरदार निभा चुके अभिनेता विभु राघव (Actor Vibhu Raghav) का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया।

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'

कैंसर से जंग हार गए टीवी एक्टर

लंबे समय से वैभव कुमार सिंह राघव उर्फ विभु (Vaibhav Kumar Singh Raghav aka Vibhu) स्टेज 4 कोलन कैंसर (Stage 4 Colon Cancer) से जूझ रहे थे। उनका इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वो इस बीमारी से उबर नहीं सके। वो पिछले तीन सालों से इस घातक बीमारी से संघर्ष कर रहे थे। साल 2022 में उन्हें कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने अपनी पूरी मेडिकल जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। विभु ने अपनी पोस्ट्स में खुलकर बताया था कि उन्होंने जीवन के हर मोड़ पर उम्मीद का दामन थामे रखा, चाहे वो कीमोथेरेपी हो या फिर वैकल्पिक इलाज।


विभु राघव की अंतिम विदाई आज

उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस अदिति मलिक (Actress Aditi Malik) ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘वो अब एक ऐसी दुनिया में हैं जहाँ कोई दर्द नहीं है। उन्होंने हम सभी को प्रेरित किया। उनका सफर एक नई दुनिया में जारी रहेगा।’ साथ ही उन्होंने अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार की जानकारी साझा की- मंगलवार दोपहर 12:30 बजे से अंतिम दर्शन रखे गए हैं और 1 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई।

इंडस्ट्री में शोक की लहर

विभु की असामयिक मौत ने टीवी जगत को गहरे शोक में डाल दिया है। ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के विनर करणवीर मेहरा, अभिनेत्री कावेरी प्रियम और सिंपल कौल समेत कई टीवी सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। करणवीर ने दिल टूटने वाली इमोजी के साथ उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत जल्दी चले गए, भाई। आराम करो।’ वहीं, सिंपल कौल ने लिखा, ‘तुम्हें हमेशा मिस करेंगे मेरे प्यारे दोस्त, तुम्हारे लिए लव, लाइट और हैप्पीनेस।’

कैंसर से लड़ाई बनी प्रेरणा

पढ़ें :- Bigg Boss-19 Winner : गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' के बने विनर, सलमान खान के शो को किया अपने नाम

विभु राघव (Vibhu Raghav) की कैंसर से जंग कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गई थी। उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और हर दिन को एक नई उम्मीद के साथ जिया। अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘एक दिन, एक बार।’

टीवी करियर की झलक

विभु ने ‘निशा और उसके कजिन्स’ के अलावा ‘सावधान इंडिया’ (Savdhan India) जैसे शोज में भी काम किया था और अपनी सादगी भरी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी। वो इंडस्ट्री में शांत और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके अभिनय और व्यक्तित्व को हमेशा याद किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...