1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Navratri Special : Rise and Fall से विदाई लेने के बाद मां दुर्गा की आस्था में डूबे पवन सिंह, वायरल हुआ ‘चुनरिया लहरे माई के’ भोजपुरी सॉन्ग

Navratri Special : Rise and Fall से विदाई लेने के बाद मां दुर्गा की आस्था में डूबे पवन सिंह, वायरल हुआ ‘चुनरिया लहरे माई के’ भोजपुरी सॉन्ग

भोजपुरी  पावरस्टार  पवन सिंह राइज़ एंड फॉल से विदाई के लेने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। भले ही शो से विदाई ले चुके हैं लेकिन नवरात्रि में मातारानी की भक्ति में डूब गए हैं।बता दें कि स्टार ने अपना नवरात्रि स्पेशल देवी मां का गीत रिलीज कर दिया है।  पवन सिंह का ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया।  पवन के फैंस और सभी लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

भोजपुरी  पावरस्टार  पवन सिंह राइज़ एंड फॉल से विदाई के लेने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। भले ही शो से विदाई ले चुके हैं लेकिन नवरात्रि में मातारानी की भक्ति में डूब गए हैं।बता दें कि स्टार ने अपना नवरात्रि स्पेशल देवी मां का गीत रिलीज कर दिया है।  पवन सिंह का ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया। पवन के फैंस और सभी लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं।

पढ़ें :- Nidhi Agerwal के साथ भीड़ में की गई बदतमीजी, वीडियो हुआ वायरल

पवन सिंह का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग

सिंगर पवन सिंह की आवाज में गाये गए इस नवरात्रि स्पेशल देवी मां गीत के बोल ‘चुनरिया लहरे माई के’ हैं।  बता दें कि इस नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग में पवन सिंह देवी मां की भक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। गाने में पवन सिंह अपनी पत्नी (एक्ट्रेस चांदनी सिंह) के साथ देवी मां की पूजा-आरती करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में देवी मां के स्वारूप का भी दर्शन करवाया गया है, जो पवन सिंह और चांदनी सिंह को आशीर्वाद देती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि गाने में चांदनी सिंह और पवन सिंह की कैमिस्ट्री भी लाजवाब है।

वायरल हुआ पवन सिंह का गाना

पढ़ें :- चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर राजकुमार राव-पत्रलेखा के घर आई नन्ही परी, खुशी से झूम उठे कपल

ये नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग ‘चुनरिया लहरे माई के’ आज यानी 25 सितंबर को ही Pawan Singh Official यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। पवन सिंह के ‘चुनरिया लहरे माई के’ देवी मां गीत के रिलीज होते ही ये वायरल हो गया।  गाने को कुछ ही घंटों में 2.39 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।  वहीं, कमेंट बॉक्स में लोग ‘जय माता दी’ लिखने के साथ-साथ दावा कर रहे हैं कि इस गाने को एक दिन 10 मिलियन व्यूज मिलने वाले हैं.

 

  

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...