HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajkot Airport Accident : दिल्ली के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, कैनोपी टूटी

Rajkot Airport Accident : दिल्ली के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, कैनोपी टूटी

देश की राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट की छत गिरने के बाद अब राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajkot International Airport) पर बड़ा हादसा होते-होते टला है। हीरासर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी ढह गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट की छत गिरने के बाद अब राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajkot International Airport) पर बड़ा हादसा होते-होते टला है। हीरासर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी ढह गई। राहत वाली खबर यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, समर्थक को लगी 2 गोली, PGI रेफर

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप और ड्रॉप एरिया मे केनोपी तूटी है। बताया जा रहा है कि तेज हवा के साथ बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2023 में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था। इस एयरपोर्ट का 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से विस्तार हुआ था। अब इस हादसे के बाद प्रबंधन अधिकारियों पर सवाल उठ रहा है।

पढ़ें :- UP News : दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली एयरपोर्ट हादसे पर बनाई गई जांच समिति

बता दें कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधन ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 (Terminal 1 of Indira Gandhi International Airport) पर छत गिरने की घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घातक घटना के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...