भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान के नाम को लेकर अटकलें शुरू हो गयी हैं। भारत को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान के नाम को लेकर अटकलें शुरू हो गयी हैं। भारत को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारतीय टीम का नेतृत्व नए कप्तान करते हुए दिखेंगे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बाद अब विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी रहे कृष्णामचारी श्रीकांत और संजय मांजरेकर ने भी टेस्ट कप्तान के लिए जसप्रीत बुमराह के नाम का समर्थन किया है।
श्रीकांत का कहना है कि, जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनाया जाना चाहिए। उन्होंने टीम के लिए बहुत योगदान दिया है और उसे देखते हुए भारतीय टीम की कमान उन्हें संभालनी चाहिए। इंडिया टूडे से बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि वह शुभमन गिल पर कप्तानी नहीं थोपना चाहते क्योंकि यह युवा बल्लेबाज टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर रहा है। भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए गिल दौड़ में आगे चल रहे हैं, लेकिन कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि टीम की कमान बुमराह को सौंपनी चाहिए।
श्रीकांत ने बुमराह के कार्यभार प्रबंधन को लेकर चल रही चिंताओं को भी खारिज कर दिया। इसके साथ ही केएल राहुल ओर ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाए जाने की बात कही है। श्रीकांत ने कहा, अब कप्तानी के लिए कौन तैयार उम्मीदवार है? शुभमन गिल? मुझे नहीं लगता कि अभी भी उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है। आप कप्तानी केएल राहुल या ऋषभ पंत को नहीं सौंप रहे हैं। तो आप जसप्रीत बुमराह को दे दीजिए।
इसके साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह के नाम का समर्थन किया है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें लिखा कि, मैं हैरान हूं कि हम टेस्ट कप्तान के तौर पर बुमराह के अलावा किसी और विकल्प पर विचार कर रहे हैं। उनकी चोटों को लेकर चिंतित हैं? तो अपने उपकप्तान को सावधानी से चुनें।