1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद फवाद खान की अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद फवाद खान की अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आतंकियों ने हिन्दुओं से धर्म पूछ-पूछकर उन्हें गोली मारी है, जिसके बाद देशभर में काफी गुस्सा हैं। देशवासी लगातार भारतीय सरकार से आतंकियों का इलाज करने की गुहार लगा रहे हैं ताकि भविष्य में किसी की हिम्मत न हो कि वो भारतवासियों पर इस तरह से जुल्म कर सके

By आराधना शर्मा 
Updated Date

#BoycottAbirGulaal: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आतंकियों ने हिन्दुओं से धर्म पूछ-पूछकर उन्हें गोली मारी है, जिसके बाद देशभर में काफी गुस्सा हैं। देशवासी लगातार भारतीय सरकार से आतंकियों का इलाज करने की गुहार लगा रहे हैं ताकि भविष्य में किसी की हिम्मत न हो कि वो भारतवासियों पर इस तरह से जुल्म कर सके। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का गुस्सा वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और फवाद खान (Fawad Khan) की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) पर भी बरस रहा है। बीती रात से ही भारतीय अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें :- AICWA ने पाकिस्तानी स्टार्स को किया बैन, तो एक्टर बोले- अपमान नहीं सहेंगे

अगर आपको ये जानकारी नहीं है कि फिल्म अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग क्यों हो रही है तो बता दें कि इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अबीर गुलाल के ऐलान के बाद से ही लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर है और वो लगातार इस फिल्म को बैन करने की मांग उठा रहे हैं।

पढ़ें :- Operation Sindoor को लेकर अदनान सामी ने जाहिर की खुशी, पोस्ट शेयर कर बोल- सिंदूर से तंदूर तक

एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों को बायकॉट करो…एक तरफ ये लोग हमारे लोगों को मारते हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इन लोगों के साथ फिल्में बनाता है। हम अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग करते हैं।’ तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, ‘अबीर गुलाल में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान है, जिसके लोगों ने हमारे देश के लोगों को मारा है।

हम फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल का विरोध करते हैं।’ अबीर गुलाल का जिस तरह से विरोध हो रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसको अच्छी रिलीज मिलना मुश्किल है। महाराष्ट्र की जनता पहले से ही अबीर गुलाल का विरोध कर रहे हैं। वाणी कपूर और फवाद खान की अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होनी है।

पढ़ें :- Operation Sindoor के बाद कंगना जाहिर खुशी, उन्होंने कहा था मोदी को बता देना मोदी ने इनको बता दिया

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...