1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Naagin 7: विवियन डिसेना के बाद एकता कपूर के शो में हुई एक और Bigg Boss कंटेस्टेंट की एंट्री, जानिए कौन है

Naagin 7: विवियन डिसेना के बाद एकता कपूर के शो में हुई एक और Bigg Boss कंटेस्टेंट की एंट्री, जानिए कौन है

एकता कपूर के फेमस टीवी शो 'नागिन 7' (Naagin 7) को लेकर काफी बज बना हुआ है। वहीं इसे लेकर पहले न्यूज़ आई थी  एक नयी अपडेट आई है की  नागिन के 7वें सीजन में विवियन डीसेना वैम्पायर का रोल निभाएंगे. दरअसल विवियन डीसेना और एकता कपूर का बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विवियन ने हिंट दिया था कि वैम्पायर के रोल के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. विवियन के इस बयान के बाद फैंस ने अनुमान  लगा लिया था कि एक्टर 'नागिन 7' शो में कहीं वैम्पायर का रोल तो नहीं निभाएंगे.. खबरों की मानें तो बिग बॉस फेम विशाल पांडे (Vishal Pandey) को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है.

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

एकता कपूर के फेमस टीवी शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) को लेकर काफी बज बना हुआ है। वहीं इसे लेकर पहले न्यूज़ आई थी  एक नयी अपडेट आई है की  नागिन के 7वें सीजन में विवियन डीसेना वैम्पायर का रोल निभाएंगे. दरअसल विवियन डीसेना और एकता कपूर का बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विवियन ने हिंट दिया था कि वैम्पायर के रोल के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. विवियन के इस बयान के बाद फैंस ने अनुमान  लगा लिया था कि एक्टर ‘नागिन 7’ शो में कहीं वैम्पायर का रोल तो नहीं निभाएंगे.. खबरों की मानें तो बिग बॉस फेम विशाल पांडे (Vishal Pandey) को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है.

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

 ‘नागिन 7’ में नजर आएगा ये एक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 3 फेम विशाल पांडे को एकता कपूर के शो ‘नागिन 7’ के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि विशाल पांडे को सलमान खान के शो में काफी पसंद किया गया था. वहीं टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो विशाल पांडे अब ‘नागिन 7’ की कास्ट को जॉइन कर सकते हैं. खबरें हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी ‘नागिन 7’ में लीड रोल निभा सकती हैं. अब ऐसे में फैंस इस सोच में पड़ गए हैं कि कहीं विशाल पांडे प्रियंका चाहर चौधरी के अपोजिट तो नजर नहीं आएंगे.

 

 

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...