HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर ठप, भारत समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित

दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर ठप, भारत समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित

दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी की खबरें सामने आने से हवाई सेवाएं ठप हो गई हैं।  इस वजह से भारत समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कंप्यूटरों में अचानक तकनीकी खराबी आने के बाद दुनिया भर की सभी एयरलाइंस की उड़ानें अगले आदेश तक रोक दी गई हैं। इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी की खबरें सामने आने से हवाई सेवाएं ठप हो गई हैं।  इस वजह से भारत समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कंप्यूटरों में अचानक तकनीकी खराबी आने के बाद दुनिया भर की सभी एयरलाइंस की उड़ानें अगले आदेश तक रोक दी गई हैं। इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई, साझा किया वीडियो

विश्वभर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स को 19 जुलाई को बड़े पैमाने पर परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स को उनके कंप्यूटरों पर विंडोज का सिग्नेचर “ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ” (BSOD) एरर देखने को मिला। यह समस्या दुनियाभर में देखी गई और इसने कई उद्योगों को प्रभावित किया, जिसमें हवाई अड्डे, टेलीविजन न्यूज स्टेशन और वित्तीय संस्थान शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...