जड़ी बूटियों के चमत्कार का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। अलग अलग बीमारियों के लिए जड़ी बूटियों से बनी औषधियां रोग से झटपट आराम दिलाती है।
Akarkara benefits : जड़ी बूटियों के चमत्कार का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। अलग अलग बीमारियों के लिए जड़ी बूटियों से बनी औषधियां रोग से झटपट आराम दिलाती है। प्राचीन काल में वैघ इनके गुणों को जान कर विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए औषधियां तैयार करते थे। ऐसी ही एक जड़ी बूटी लेमन ड्रॉप है जिसे अकरकरा भी कहते है। अकरकरा हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली एक खास तरह की जड़ी-बूटी है। अकरकरा के छोटे पौधे और जड़ का इस्तेमाल किया जाता है। इसके सेवन से आप कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, लेमन ड्रॉप का पौधा हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। यह हमें पायरिया दांत के कीड़े, मसूड़ों में घाव, मुंह से दुर्गंध आना जैसी कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है। आइए जानते हैं अकरकरा के फायदों के बारे में।
इसकी पत्तियों का जो रस होता है अगर किसी के मुंह में छाले हो या मुंह से बदबू आ रही हो उस कंडीशन में इसके इस्तेमाल से काफी फायदा होता है। इसके अलावा किसी को पायरिया या मसूड़े में घाव हो जाता है तो इसको भरने का काम करता है।
1.बदलते मौसम में होने वाली सूखी खांसी से राहत दिलाने में भी अकरकरा बहुत फायदेमंद होता है।
2.सूखी खांसी में अकरकरा के चूर्ण में सोंठ और शहद मिलाकर सेवन करने की सलाह दी जाती हैं।
3.अकरकरा में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो बुखार को कम करने में भी सहायक होते हैं।
4.आकरकरा आपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए भी जाना जाता है ऐसे में यह घाव को भरने में काफी मदद कर सकते हैं।