माजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने खिचड़ी वितरण करते हुए लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट देकर सरकार बनाने की अपील की।
उन्नाव। उन्नाव के शुक्लागंज क्षेत्र के पोनी रोड स्थित श्री नगर सरकारी स्कूल के पास समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्म दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर खिचड़ी विरतण कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं, इस कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी के नगर महासचिव अनिल निषाद और समाजवादी सभासद चंदपाल निषाद ने किया।
आपको बता दें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने खिचड़ी वितरण करते हुए लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट देकर सरकार बनाने की अपील की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नगर महासचिव अनिल निषाद, चंद्रपाल निषाद सभासद पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला, पूर्व जिला महासचिव सुरेश पाल, योगेंद्र कुमार पूर्व सभासद, राकेश गौतम पूर्व बीडी सी, अरुण कुमार, पूर्व जिला सचिव मिन्टू निषाद, पूर्व नगर अध्यक्ष उमालाल यादव, समाजवादी युवा नेता दीपक यादव, तौफीक, रशीद सर, सागर, नन्द कुमार मिश्रा सभासद, हिमांशु निषाद, अभिषेक द्विवेदी सभासद, अखिलेश निषाद सभासद, सचिन यादव, बउवा गुप्ता, अफजाल, प्यारे, रावेन्द्र कुशवाहा, अमन नेता सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश गौतम