1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पटना, गया, भागलपुर समेत बिहार के 32 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी

पटना, गया, भागलपुर समेत बिहार के 32 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी

इन दिनों बरसात से ​​देश के हर राज्य का जनजीवन अस्त—व्यस्त है। देश के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के वजह से लोग परेशान है। कई राज्यों में तो बाढ़ के हालात हैं। वहीं बरसात को लेकर बिहार में भी आज जम कर बारिश होने के आसार है।

By Sudha 
Updated Date

पटना। इन दिनों बरसात से ​​देश के हर राज्य का जनजीवन अस्त—व्यस्त है। देश के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के वजह से लोग परेशान है। कई राज्यों में तो बाढ़ के हालात हैं। वहीं बरसात को लेकर खबर यह है कि बिहार में भी आज जम कर बारिश होने के आसार हैं। बिहार में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी दी है​ बिहार के मौसम विभाग ने बताया है कि यहां के 38 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में आज शनिवार को तेज बरसात होगी।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

वहीं प्रदेश के 32 जिलों में तेज हवा के साथ बरसात होने के आसार हैं। समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, खगड़िया, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अररिया और किशनगंज में मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार,मुंगेर और पटना, मुजफ्फरपुर, गया में मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में बारिश का भारी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं  मौसम विभाग यह भी बताया कि आज शनिवार को प्रदेश के नार्थ व इस्ट बिहार में अन्य जिलों की आपेक्षा अधिक बरसात होगी। मौसम विभाग ने अगाह किया है कि पटना,मुजफ्फरपुर,गया, भागलपुर में आज में भोर से बरसात हो रही है। जिसके लिये पहले से ही चेतावनी दे दी गयी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...