HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. अल्लू अर्जुन ने जेल से बाहर आने के बाद कही दिल छून वाली बात; बोले- मैं पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए मौजूद रहूंगा

अल्लू अर्जुन ने जेल से बाहर आने के बाद कही दिल छून वाली बात; बोले- मैं पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए मौजूद रहूंगा

Allu Arjun released from jail: 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से हो गए हैं। उनको तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज (14 दिसंबर) सुबह हैदराबाद सेंट्रल जेल से रिहाई मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुद को कानून का पालन करने वाला नागरिक बताया। साथ ही अभिनेता ने मृतिका के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते उनकी हर संभव मदद करने की बात कही।

By Abhimanyu 
Updated Date

Allu Arjun released from jail: ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से हो गए हैं। उनको तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज (14 दिसंबर) सुबह हैदराबाद सेंट्रल जेल से रिहाई मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुद को कानून का पालन करने वाला नागरिक बताया। साथ ही अभिनेता ने मृतिका के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते उनकी हर संभव मदद करने की बात कही।

पढ़ें :- Allu Arjun: गिरफ्तारी के वक्त अल्लू अर्जुन से हुई थी बदसलूकी? हैदराबाद पुलिस ने दिया जवाब

दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गयी थी। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था। उनको 14 दिन की रिमांड पर भेजे जाने के बाद उन्हें शुक्रवार को चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था। जहां उन्होंने रात बितायी। इसके बाद अभिनेता को अगले दिन यानी आज हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी। जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया से कहा, “चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मैं कानून में यकीन रखता हूं। अदालत में यह केस चल रहा है तो मैं बीच में कमेंट नहीं करूंगा। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैं पुलिस के साथ सहयोग करूंगा।”

‘पुष्पा 2’ फिल्म के अभिनेता ने आगे कहा, “जिस महिला की जान गई है उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। मैं परिवार को हर संभव तरीके से सहायता देने के लिए मौजूद रहूंगा और इस कठिन समय में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करूंगा।” उन्होंने कहा, “जब मैं एक फिल्म देखने गया था, तो अचानक वो घटना घटी। यह जानबूझकर नहीं किया गया था। पिछले 20 सालों से मैं फिल्में देखने के लिए सिनेमाघर जा रहा हूं। यह हमेशा एक सुखद अनुभव रहा है, लेकिन इस बार चीजों ने एक अलग मोड़ ले लिया।” इस दौरान अभिनेता ने अपने फैंस और सपोर्टर्स को धन्यवाद दिया।

जेल से बाहर निकलने के बाद अल्लू अर्जुन पहले Geetha Arts के ऑफिस पहुंचे, जोकि साउथ इंडिया सिनेमा की एक सबसे बड़ी और पॉपुलर फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। इसे 1972 में अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने शुरू किया था। इसे अभिनेता भी चलाते हैं। यहां से अभिनेता सीधा परिवार के पास अपने घर पहुंचे। उनके घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम पहले ही किए गए थे।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...