HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अमेरिका ने हमारे ख़िलाफ़ 26 प्रतिशत Tariff लगा दिया लेकिन इस पर संसद में बहस नहीं होने दी गयी: खरगे

अमेरिका ने हमारे ख़िलाफ़ 26 प्रतिशत Tariff लगा दिया लेकिन इस पर संसद में बहस नहीं होने दी गयी: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, PSUs बेच कर लाखों Permanent सरकारी नौकरियां और SC, ST, OBC, EWS के आरक्षण पर चोट की गयी है। Airport, Port, Mining हो या Power, Media houses हों या Telecommunications! यहां तक कि, अमरीका से, बिना Auction के Satellite Technology अपने उद्योगपति मित्रों को ये सरकार दिलवा रही है, जिससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, अमेरिका ने हमारे ख़िलाफ़ 26% Tariff लगा दिया, पर इस पर संसद में बहस नहीं होने दी गयी। देश की अर्थव्यवस्था में monopoly स्थापित किया जा रहा है। सार्वजनिक सम्पत्तियां धीरे-धीरे निजी हाथों में सौंपी जा रही हैं।

पढ़ें :- ऐसा लगता है कि जनविरोधी मोदी सरकार ने MGNREGA की मजदूरी बढ़ाने से कर दिया है इंकार : खरगे

उन्होंने आगे लिखा, PSUs बेच कर लाखों Permanent सरकारी नौकरियां और SC, ST, OBC, EWS के आरक्षण पर चोट की गयी है। Airport, Port, Mining हो या Power, Media houses हों या Telecommunications! यहां तक कि, अमरीका से, बिना Auction के Satellite Technology अपने उद्योगपति मित्रों को ये सरकार दिलवा रही है, जिससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा है।

इसके साथ ही कहा, आज चुनाव आयोग से लेकर संसद तक को सरकार का विस्तार बनाने की कोशिश हो रही है। चुनावों में घोटाला हो रहा है। Electronic Technology के advancement के साथ पूरी दुनिया के विकसित देश EVM को छोड़ कर Ballot Paper की तरफ़ चले गए। परन्तु हमारा चुनाव आयोग इस समस्या का संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। हमने महाराष्ट्र के चुनाव में देखा फ़र्ज़ी वोटर लिस्ट बनाया जा रहा है।

महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ा मामला राहुल गांधी जी ने सदन और मीडिया के बीच में उठाया। पूरी पार्टी ने इस मुद्दे को उठाया, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव और लोक सभा चुनाव के बीच लाखों मतदाता बढ़ गए। आख़िर ये कैसा चुनाव आयोग है, ये कैसी डेमोक्रेसी है? सबकुछ फर्जी बनाकर चुनाव जीत गए। ये फ्रॉड है और लोकतंत्र पर चोट है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जो फ्रॉड किया गया, वैसा देश में कभी नहीं हुआ। ये सिर्फ लोकतंत्र को तंग और तबाह करने के लिए किया गया। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। वोटर लिस्ट में जो गड़बड़ियां हुई हैं, हम उनपर काम कर रहे हैं। जो चोर चोरी करता है, वो एक न एक दिन पकड़ा जाता है।

 

पढ़ें :- अब खाना और टॉयलेट ब्रेक जैसी मांगें भी ठुकरा दी गईं...लोको पायलटों की समस्या पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...