1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कफ सिरप मामले में अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी काफी नहीं , शीघ्र किंगपिन के नाम का करेंगे खुलासा : अमिताभ ठाकुर

कफ सिरप मामले में अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी काफी नहीं , शीघ्र किंगपिन के नाम का करेंगे खुलासा : अमिताभ ठाकुर

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि कफ सिरप मामले में अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि शीघ्र किंगपिन का नाम लाया जाएगा। बता दें कि तीन दिन पहले कुचर्चित कफ सिरप मामले में जौनपुर के अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी की मांग की थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ।आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि कफ सिरप मामले में अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि शीघ्र किंगपिन का नाम लाया जाएगा। बता दें कि तीन दिन पहले कुचर्चित कफ सिरप मामले में जौनपुर के अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी की मांग की थी।

पढ़ें :- Deoria Plot Allotment Case : पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को लखनऊ क्राइम ब्रांच पुलिस ने शाहजहांपुर जंक्शन से किया गिरफ्तार

पढ़ें :- कफ सिरप मामले में आरोपी विकास सिंह विक्की की प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद के साथ तस्वीरें वायरल, अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर उठाए सवाल

उन्होंने कहा है कि इस मामले में शुभम जायसवाल और अमित सिंह टाटा के पीछे पूर्वांचल के एक बड़े माफिया सहित कई राजनीतिक लोगों का हाथ सामने आया है, जिन पर पुलिस अब तक कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र तथ्यों के साथ इन व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक करते हुए पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...