आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि कफ सिरप मामले में अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि शीघ्र किंगपिन का नाम लाया जाएगा। बता दें कि तीन दिन पहले कुचर्चित कफ सिरप मामले में जौनपुर के अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी की मांग की थी।
लखनऊ।आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि कफ सिरप मामले में अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि शीघ्र किंगपिन का नाम लाया जाएगा। बता दें कि तीन दिन पहले कुचर्चित कफ सिरप मामले में जौनपुर के अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी की मांग की थी।
कुचर्चित कफ सिरप मामले में जौनपुर के अमित सिंह टाटा गिरफ्तार लेकिन मुख्य किरदार का अभी भी बचाव.@azadadhikarsena शीघ्र तथ्य सहित नाम सामने लाएगा
@UPGovt @CMOfficeUP @Uppolice @dgpup @varanasipolice @lkopolice #coughofdeath#coughsyrup #CoughSyrupDeaths #कफसिरप pic.twitter.com/RyHD3erlzG
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) November 27, 2025
उन्होंने कहा है कि इस मामले में शुभम जायसवाल और अमित सिंह टाटा के पीछे पूर्वांचल के एक बड़े माफिया सहित कई राजनीतिक लोगों का हाथ सामने आया है, जिन पर पुलिस अब तक कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र तथ्यों के साथ इन व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक करते हुए पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।