1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिका में छुट्टियां मनाने गए भारतीय परिवार की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, धू-धू  कर जली कार

अमेरिका में छुट्टियां मनाने गए भारतीय परिवार की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, धू-धू  कर जली कार

अमेरिका में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। यह परिवार भारत के हैदराबाद का रहने वाला था।

By अनूप कुमार 
Updated Date

America- Indian family road accident : अमेरिका में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। यह परिवार भारत के हैदराबाद का रहने वाला था। ये दर्दनाक हादसा उस समय हुआ था जब डलास में एक ट्रक ने उस कार में टक्कर मार दी जिसमें परिवार के सदस्य सफर कर रहे थे। मृतकों में दो बच्चों शामिल हैं। हैदराबाद में रहने वाले इस परिवार की पहचान तेजस्विनी और श्री वेंकट के रूप में हुई है। यह परिवार अपने बच्चों के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहा था। वे पिछले सप्ताह अपने रिश्तेदारों से मिलने अटलांटा गए थे और जब यह हादसा हुआ तो वे डलास वापस लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि वाहन राख में तब्दील हो गया तथा पीड़ितों के शव इतने जल गए कि उनकी पहचान नहीं हो सकी।

पढ़ें :- Realme 16 Pro Series :  रियलमी 16 प्रो सीरीज इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म , जानें कैमरा और प्रीमियम लुक

आपातकालीन कर्मचारी मलबे से केवल हड्डियों के टुकड़े ही बरामद कर पाए। अवशेषों को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है, और शोक संतप्त परिवार को सौंपे जाने से पहले पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण चल रहा है।

स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां, अमेरिकी संघीय अधिकारियों के साथ मिलकर, अवशेषों को वापस लाने के लिए भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ समन्वय में काम कर रही हैं।

 

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...