अमेरिका में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। यह परिवार भारत के हैदराबाद का रहने वाला था।
America- Indian family road accident : अमेरिका में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। यह परिवार भारत के हैदराबाद का रहने वाला था। ये दर्दनाक हादसा उस समय हुआ था जब डलास में एक ट्रक ने उस कार में टक्कर मार दी जिसमें परिवार के सदस्य सफर कर रहे थे। मृतकों में दो बच्चों शामिल हैं। हैदराबाद में रहने वाले इस परिवार की पहचान तेजस्विनी और श्री वेंकट के रूप में हुई है। यह परिवार अपने बच्चों के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहा था। वे पिछले सप्ताह अपने रिश्तेदारों से मिलने अटलांटा गए थे और जब यह हादसा हुआ तो वे डलास वापस लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि वाहन राख में तब्दील हो गया तथा पीड़ितों के शव इतने जल गए कि उनकी पहचान नहीं हो सकी।
आपातकालीन कर्मचारी मलबे से केवल हड्डियों के टुकड़े ही बरामद कर पाए। अवशेषों को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है, और शोक संतप्त परिवार को सौंपे जाने से पहले पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण चल रहा है।
स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां, अमेरिकी संघीय अधिकारियों के साथ मिलकर, अवशेषों को वापस लाने के लिए भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ समन्वय में काम कर रही हैं।